शाहजहांपुर: जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है उसी तरह से कोहरे का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है घने कोहरे की वजह से काफी जगह दुर्घटनाओं की खबरें आ रही हैं इसी बीच शाहजहांपुर जनपद के कांट थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के घने कोहरे के कारण ट्रक ने एक बाइक सवार सफाई कर्मी को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। नाराज परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने बमुश्किल समझा बुझाकर भीड़ को शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांट थाना क्षेत्र निवासी राहुल (22) पिपरौला स्थित खाद फैक्टरी में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था। सोमवार तड़के करीब साढ़े छह बजे राहुल बाइक से काम पर जाने के लिए घर से निकला था। सफाई कर्मी कांट थाने के सामने पहुंचा ही था कि अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने सफाई कर्मी को टक्कर मार दी। सफाई कर्मी सड़क पर गिरा और पहिये के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। वहीं घटना से नाराज परिजनों व समाज के अन्य लोगों ने थाने गेट के सामने जाम लगा दिया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित भीड़ हटने को तैयार नही थी। जिस पर पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को तितर बितर किया और सड़क से हटाकर किनारे किया।
प्रभारी निरीक्षक कुंबर बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।