उत्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ से आज शनिवार सुबह ‘स्कूल चलो अभियान-2023’ तथा ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में स्कूल चलो अभियान 2023-24 के साथ शुरू किया।
लखनऊ से प्रदेश व्यापी ‘स्कूल चलो अभियान’ और ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ के शुभारंभ पर यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेसिक और माध्यमिक शिक्षा में ही हमने 1.60 लाख शिक्षकों की नियुक्ति/तैनाती की है।
इसके अलावा सीएम ने कहा कि हम ऑपरेशन कायाकल्प’ के अंतर्गत प्रदेश में कुल 1.56 लाख विद्यालयों में से 1.36 लाख विद्यालयों को अब तक हम बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ स्मार्ट क्लास से आच्छादित कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के पास अपनी ग्राम पंचायत का रिपोर्ट कार्ड होना चाहिए कि कितने लोग स्कूल में पढ़ने वाले हैं। हो सके तो बेसिक शिक्षा विभाग इसका एक पोर्टल तैयार करे उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘स्कूल चलो अभियान’ का कार्यक्रम अगले एक महीने तक चलेगा।
सीएम योगी बोले कि बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े विद्यालयों में जुलाई, 2017 तक बच्चों के नामांकन की संख्या जो 1.34 करोड़ थी, वह आज बढ़कर 1.92 करोड़ के आसपास है।
देखें लाइव
जनपद लखनऊ से 'स्कूल चलो अभियान-2023' तथा 'संचारी रोग नियंत्रण अभियान' का शुभारंभ करते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/FCxN4bKHIj
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 1, 2023
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि शिक्षक का दायित्व है- जो योग्य नहीं है, उसे योग्य बनाना। अगर आप कोई कमजोर बच्चे को योग्यता की श्रेणी में ला देते हैं तो यह आपकी उपलब्धि होगी। अगर आपका बेहतरीन संवाद, रचनात्मक व सकारात्मक सहयोग उन बच्चों को प्राप्त होगा तो वह आजीवन आपका सम्मान करेंगे उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद NCERT का पाठ्यक्रम अपना रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भी उपस्थिति दर्ज हो रही है। सीएम ने कहा कि बालिकाओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत “रानीलक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण” कार्यक्रम, निपुण भारत के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को रिपोर्टकार्ड वितरण व अन्य कई कार्यक्रम आज एकसाथ शुरू हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राचीनकाल से ही उत्तर प्रदेश शिक्षा और स्वास्थ्य का एक केंद्र बिन्दु रहा है। देश की आत्मा उत्तर प्रदेश में निवास करती है। निपुण भारत अभियान के अंतर्गत बच्चों के प्रत्येक विद्यालय, प्रत्येक ब्लॉक व विकास खंड, प्रत्येक जनपद को ‘निपुण विद्यालय’, ‘निपुण जनपद’, ‘निपुण ब्लॉक’ घोषित करनी की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा प्रारंभ हुई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के साथ साथ उनके सभी ब्लॉक में सभी ब्लॉक में किया गया।
उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि चार लाख चिह्नित बचे हुए बच्चों को वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।आकांक्षात्मक ब्लॉक के मॉडल स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।