लखीमपुर जिले में 4 नगर पालिका और 8 नगर पंचायतों के उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा मतगणना के साथ खुलना शुरू हो गया है। पहले चरण में लखीमपुर की सपा प्रत्याशी को लीड मिल चुकी है जबकि बीजेपी का प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी से भी पीछे है।
लखीमपुर खीरी जिले में चार नगर पालिकाएं और आठ नगर पंचायतें हैं। इनके लिए 12 अध्यक्ष और 215 सदस्यों को चुनने के लिए चार मई को मतदान हुआ था। अध्यक्ष पद के लिए 100 और सदस्य पद के 1263 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।
यूपी में नगर निकाय के दूसरे चरण का मतदान पहले चरण की तरह सुबह पांच बजे से सात बजे तक चला। यूपी नगरपालिका चुनावों के यूपी के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर ,लखीमपुर जिलों के स्थानीय निकाय परिणामों के सभी ताजा लाइव अपडेट के लिए न्यूज़ रिफ्रेश करते रहें…
लखीमपुर नगर पालिका के पहले राउंड में अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी रमा मोहन 4968 मतों के साथ पहले स्थान पर, 3450 मत के साथ निर्दलीय प्रत्याशी इरा श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर हैं जबकि भाजपा की पुष्पा सिंह 1133 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी को महज 120 मत मिल सके।