4 लोगों की मृत्यु, यूपी सीएम योगी ने जताया दुख, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के दिए निर्देश
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूटी और कार की हुई भिड़ंत को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा सड़क पर ही लग गया कि तभी लखीमपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित 10 टायरा ट्रक भीड़ को रौंदता हुआ चला गया जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौका पाकर वहां से भाग निकला।
यह हादसा लखीमपुर खीरी में पीलीभीत बस्ती मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र के रामापुर चौकी क्षेत्र के गांव पनगी खुर्द में शनिवार की रात हुआ। दुर्घटना स्थल पर हादसे के बाद अफरातफरी के साथ चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों के नाम….
1. करन निषाद (14) पुत्र दीवान निषाद निवासी पनगी खुर्द
2. रिजवान (20) पुत्र जलील निवासी पनगी खुर्द
3. पारस निषाद (84) पुत्र रामचरन निवासी पनगी खुर्द
4. करूणेश वर्मा (30) पुत्र रामनरेश निवासी तीरथपुर ककरहा
5. अज्ञात
घायलों की सूची…..
1. मोईन खान (35) पुत्र शेर अली निवासी पनगी खुर्द
2. रोहित कुमार (22) पुत्र जंगबहादुर निवासी पनगी खुर्द
3. जगतपाल (21) पुत्र जंगबहादुर निवासी पनगी खुर्द
4. अर्चना (34) पत्नी करूणेश वर्मा निवासी पनगी खुर्द
5- लखन पाल पांडे पुत्र सूर्य प्रसाद पांडे, निवासी गढ़ी रोड
लखीमपुर पुलिस चौकी राजापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पनगी खुर्द में बहराईच रोड पर कार और स्कूटी के बीच दुर्घटना हुई, कुछ व्यक्ति रोड पर जमा हो गए। तभी एक ट्रक द्वारा रोड पर खड़े व्यक्तियों को रौंद दिया गया। 4-5 लोगों की मृत्यु हो गई। 10-15 लोग घायल हुए। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि बहराईच रोड पर कार और स्कूटी के बीच दुर्घटना हुई, कुछ व्यक्ति रोड पर जमा हो गए। तभी रोड पर खड़े कुछ लोग एक अनियंत्रित ट्रक (यूपी 31 टी 8749)की चपेट में आ गए। 4 लोगों की मृत्यु की सूचना है। कुछ लोग घायल हुए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की जांच जारी है।
बहराईच रोड पर कार और स्कूटी के बीच दुर्घटना हुई, कुछ व्यक्ति रोड पर जमा हो गए। तभी रोड पर खड़े कुछ लोग एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए। 4 लोगों की मृत्यु की सूचना है। कुछ लोग घायल हुए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की जांच जारी है: गणेश प्रसाद साहा, एसपी, लखीमपुर खीरी pic.twitter.com/EXJnFdBsut
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
सीएम योगी ने ट्वीट कर हादसे पर जताया दुख
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने तथा जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने तथा जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 28, 2023