दरोगा ने की पूर्व बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के गांव भदरस में शुक्रवार रात जुआ खेल रहे वीडीसी सदस्य विमल बाजपेई की दरोगा प्रेम वर यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी प्रत्यकषदर्शियों के मुताबिक दरोगा प्रेमवीर और सिपाही दीपांशु जुआ लूटने आए थे,
इसी बीच दरोगा ने अपनी सरकारी पिस्टल से विमल बाजपेई की हत्या कर दी मौके से बरामद उसकी पिस्टल और मौके से मिले खोखे को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया और सिपाही दीपांशु को लाइन हाजिर कर दिया गया है