बीसलपुर से भाजपा विधायक रामसरन वर्मा की अचानक खराब हुई तबीयत के चलते उन्हें बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।मिली जानकारी के अनुसार उनकी पेसमेकर सर्जरी होगी।
आपके बतादें कि यह सूचना ख़ुद विधायक द्वारा अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से शेयर की गयी है।सूचना उनकी टीम द्वारा प्रेषित की गई जिसमें कहा गया है कि “माननीय विधायक जी का स्वास्थ बगड़ने के कारण उन्हे कल बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लंबे समय से चक्कर आने, बेहोश होने व सांस लेने में दिक्कत के कारण आज उनकी पेसमेकर सर्जरी की जाएगी। माननीय विधायक जी के जल्द स्वस्थ एवं रिकवर होकर हम सबके बीच आने की कामना करते हैं।”
यूपी के पीलीभीत जिले में निर्वाचन क्षेत्र – 130, बीसलपुर विधानसभा सीट से अगयश रामसरन वर्मा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए हैं। बता दें कि अगयश रामसरन वर्मा अब तक चार बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं।गौरतलब है कि अगयश राम सरन वर्मा,उत्तर प्रदेश की 16 वीं विधानसभा में विधायक रहे। 2012 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश की बीसलपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन संख्या-130)से चुनाव जीता।तब से अब तक विधायक हैं
जीवन शैली और शिक्षा
● बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा का पूरा नाम अगयश रामसरन वर्मा हैं। उनका जन्म एक मार्च 1949 में शाहजहांपुर जिले के किसान परिवार में हुआ ।
● उन्होंने बरेली से बीकॉम (B.com)व एलएलबी (LLB)की पढ़ाई की। वो शुरू से ही संघ और भाजपा (BJP)से जुड़े हुए हैं।
● पहली बार 1991 में रामसरन वर्मा पीलीभीत जिले की बीसलपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए।
● वर्ष 1993 में राज्यमंत्री भी बने। 2017 के चुनाव में उन्होंने चौथी बार बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र से विजय का केसरिया ध्वज लहराया।
● रामसरन वर्मा की पत्नी कमला देवी ग्रहणी हैं। उनके पुत्र विवेक वर्मा वकील हैं। विवेक खेती व व्यापार संभालते हैं।
ये है पूरा सफरनामा
नाम- अगयश रामसरन वर्मा
निर्वाचन क्षेत्र – 130, बीसलपुर
जिला – पीलीभीत,
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- गिरधारी लाल
जन्म तिथि –01 मार्च, 1949
जन्म स्थान- ग्राम- सहोरा, (शाहजहांपुर)
धर्म- हिन्दू
जाति- लोधी(पिछड़ी जाति )
शिक्षा- विधि स्नातक
विवाह तिथि- 23 जून, 1964
पत्नी का नाम- कमला देवी वर्मा
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- कृषि
मुख्यावास- मो.- हबीबुल्ला खां शुमाली नगर- बीसलपुर, जिला- पीलीभीत।
इसके अलावा
•1991, मई-जून 11वीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
•1991, जुलाई-1992, दिसम्बर उपमंत्री, दुग्ध विकास ( कल्याण सिंह मंत्रिमण्डल)
•1993, नवम्बर 12वीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
•2012, मार्च 16वीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
•2012-13 सदस्य, संसदीय शोध, संदर्भ एवं अध्ययन समिति
•2017, मार्च 17वीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित