दिनांक 30.11.22 को थाना दियोरिया कलां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमबोझा निवासी 1.बालकराम पुत्र पुत्तूलाल उम्र 45 वर्ष, 2.निहाल पुत्र बालकराम उम्र 11 वर्ष, 3.शालिनी पुत्री बालकराम उम्र 15 वर्ष के शव उनके घर से बरामद होने की घटना के सम्बन्ध में @pilibhitpolice द्वारा कृत कार्यवाही।
पुलिस द्वारा की गई विवेचना के आधार पर कहा गया है कि दिनांक 30.11.22 को थाना दियोरिया कलां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमबोझा में हुई घटना मृतक क्रमशः 1.बालकराम पुत्र पुत्तूलाल उम्र 45 वर्ष, 2. निहाल पुत्र बालकराम उम्र 11 में वर्ष, 3. शालिनी पुत्री बालकराम उम्र 15 वर्ष निवासीगण ग्राम रमबोझा थाना दियोरिया कलां जिला पीलीभीत के शवों का पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पैनल द्वारा पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम पैनल ( डॉक्टर टीम) द्वारा किया गया, जिसमें मृतक बालकराम उपरोक्त की मृत्यु का कारण ASPHYXIA DUE TO ANTEMORTEM HANGING (फाँसी लगाकर) होना पाया गया है, मृतक निहाल उपरोक्त की मृत्यु का कारण ASPHYXIA DUE TO ANTEMORTEM THROTTLING (गला घोटना) से होना पाया गया है तथा मृतका शालिनी उपरोक्त की मृत्यु का कारण भी ASPHYXIA DUE TO ANTEMORTEM THROTTLING (गला घोटना) से होना पाया गया है। क्षेत्राधिकारी बीसलपुर को प्रत्येक बिन्दु पर गहराई से जांच हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
दिनांक 30.11.22 को थाना दियोरिया कलां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमबोझा निवासी 1.बालकराम पुत्र पुत्तूलाल उम्र 45 वर्ष, 2.निहाल पुत्र बालकराम उम्र 11 वर्ष, 3.शालिनी पुत्री बालकराम उम्र 15 वर्ष के शव उनके घर से बरामद होने की घटना के सम्बन्ध में @pilibhitpolice द्वारा कृत कार्यवाही। https://t.co/cLWZ7du0Ip pic.twitter.com/wj2mb5criX
— Pilibhit Police (@pilibhitpolice) December 1, 2022
गौरतलब है कि पीलीभीत के एसपी @pilibhitpolice ने बाइट देते हुए कहा था कि दिनांक 30.11.22 को थाना दियोरिया कलां क्षेत्र के ग्राम रमबोझा निवासी 1.बालकराम पुत्र पुत्तूलाल उम्र 45 वर्ष, 2.निहाल पुत्र बालकराम उम्र 11 वर्ष, 3.शालिनी पुत्री बालकराम उम्र 15 वर्ष के शव उनके घर से बरामद हुए हैं।