उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में अत्यधिक कोहरे व शीतलहर को देखते हुए दिनांक 26 से 28 तक का शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी के इस आदेश का हवाला देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवकाश की घोषणा की।
आदेश में लिखा है कि वर्तमान में शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय, बदायूँ की अनुमति दिनांक 25.12.2022 के अनुपालन में जनपद के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / वित्त विहीन / कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय (कक्षा 1 से 8 तक ) के विद्यालयों में दिनांक 26.122022 से दिनांक 28.12-2022 तक शीतकालीन अवकाश किया जाता है ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायें। आदेशों का अनुपालन न करने की स्थिति में कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी ।