राजस्थान जोधपुर पूर्व की DCP डॉ अमृता दूहन ने बताया कि अरविंद तालानी ने थाना महामंदिर जोधपुर पुर्व में एक रिपोर्ट दर्ज़ कराई कि मेटा ऑप्शन ग्लोबल नाम के वेबसाइट पर उनसे 16 करोड़ 26 लाख की ठगी हुई है। जांच में पता चला कि अंतराष्ट्रीय नंबर से पीड़ित को वाट्सएप पर बताया निवेश के लिए बताया गया।
वो साइट पूरी तरह से फर्जी था और वहां जो भी निवेश कर रहा था उनको वर्चुअली फायदा दिख रहा था। आरोपी हर ट्रेडिंग पर अपना कमीशन भी ले रहे थे। 1 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक ये फ्रॉड हुआ।
DCP डॉ अमृता दूहन ने बताया कि हमने कई टीमों का गठन किया और इसमें प्रयोग किए गए बैंक खातों को फ्रीज कराया। आज हमने 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है, आगे की जांच जारी है।
हमने कई टीमों का गठन किया और इसमें प्रयोग किए गए बैंक खातों को फ्रीज कराया। आज हमने 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है, आगे की जांच जारी है: डॉ अमृता दूहन, DCP, जोधपुर पूर्व, राजस्थान pic.twitter.com/o27YihT2LM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022