Highlights:
- 13 जून को सुशांत के घर पर कौन-कौन मौजूद था?
- क्या सिद्धार्थ पिठानी ने ताला तोड़ने के लिए चाबी वाले को बुलाया था?
- सुशांत की आत्महत्या के बारे में पुलिस ने किसको सूचना दी थी?
- सीबीआई ने मुंबई पुलिस पर उठाया सवाल
- डॉक्टरों से भी सवाल-जवाब
Maharashtra: सुशांत सिंह राजपूत के केस की कमान सीबीआई के हाथ में आते ही इसकी जांच तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। पहले दिन सीबीआई की टीम इस केस को लेकर काफी फुर्ती में दिखाई दी है। अब शनिवार को दूसरे दिन भी टीम सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है।
Maharashtra: Central Bureau of Investigation (CBI) team at the residence of #SushantSinghRajput in Mumbai. pic.twitter.com/yNNNUUSgLG
— ANI (@ANI) August 22, 2020
CBI ने डॉक्टरों से सवाल-जवाब किया
इसके अलावा सुशांत के कुक नीरज से भी दोबारा पूछताछ हो रही है। सीबीआई की एक टीम बांद्रा पुलिस थाने पहुंची थी, जो कुछ घंटों बाद वहां से निकल गई है। इसके अलावा एक टीम कूपर अस्पताल गई है। वहां सुशांत की अटॉप्सी करने वाले डॉक्टरों से सवाल-जवाब किया जा रहा है। सीबीआई सुशांत के घर भी जाने वाली है। वहां क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के साथ ही डमी टेस्ट करने की भी तैयारी है।
सीबीआई ने मुंबई पुलिस पर उठाया सवाल
सुशांत के केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम के दो अफसर आज मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने पहुंचे हैं. सीबीआई ने मुंबई पुलिस से पूछा है कि सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम को क्रॉसचेक क्यों नहीं किया. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने AIIMS को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की डिटेल में स्टडी करने के लिए कुछ सवाल भेजे हैं.