आज के समय में ऑनलाइन गेम्स को लेकर युवाओं में गजब का जोश हैं। लेकिन, ये जोश धीरे-धीरे पागलपन में बदल रहा है, पागलपन भी ऐसे की बच्चे एक दूसरे की जान लेने पर उतारु हो गए हैं।
An 11-year-old boy killed a 10-year-old girl in Lasudia area of Indore because she would repeatedly defeat him in an online game. The boy took the girl to a place near their houses &smashed her head with stones:Harinarayan Chari Mishra, Deputy IG of Indore, Madhya Pradesh (07.09) pic.twitter.com/IBx0S5EUaE
— ANI (@ANI) September 7, 2020
ऐसी ही एक घटना है इंदौर के लसूडिया इलाके की जहां एक 11 साल के लड़के ने 10 साल की लड़की की हत्या कर दी क्योंकि वह उसे एक ऑनलाइन गेम में बार-बार हराती थी। लड़का लड़की को उनके घरों के पास एक जगह पर ले गया और उसके सिर को पत्थर से मार दिया। पुलिस को नाबालिग का शव मिल गया है।
हत्या के बाद बाथरूम में छिपा था
बच्ची की हत्या के बाद भागकर लड़का घर के बाथरूम में छिप गया था. फिलहाल पुलिस अब उसे बाल संप्रेषण घर में भेजेगी. बता दें कि गेम खेलने के दौरान बच्ची घर से गायब हो गई थी. जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची का लाश निर्मम हालत में पास के खुले मैदान में बरामद किया था.