दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी के बाद आनन-फानन में बच्चों को स्कूल से बाहर एकत्रित करके समूचा स्कूल खाली करा दिया गया। धमकी की सूचना पुलिस को भी दी गई।
एक स्कूल को बम से उड़ा देने की सूचना पाकर शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया स्कूल प्रशासन ने जैसे तैसे पूरे स्कूल में से पढ़ाई कर रहे बच्चों को खुले फील्ड में बाहर निकलवाया। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पूरे स्कूल को बम से उड़ा देने का ई-मेल स्कूल प्रशासन को भेजा गया था।
स्कूल प्रशासन ने ई-मेल से मिली धमकी को गंभीरता पूर्वक लिया और पूरे स्कूल को खाली करा दिया। बता दें कि दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर एहतियातन स्कूल को खाली करा दिया गया है। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने जानकारी दी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने जानकारी दी: दिल्ली पुलिस
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/xZ2px8ypdk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार के गढ़ बिहार के पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते की टीम एयरपोर्ट पहुंची।
पटना एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी का कॉल आया था। सूचना के आधार पर एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने कॉल को गैर-विशिष्ट पाया। राज्य बीडीडीएस की टीम ने जांच की।
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि समस्तीपुर पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति शराब के नशे में था और उसी दौरान उसने कॉल किया था। बाकि विस्तृत पूछताछ की जा रही है। जिस फोन से कॉल किया गया था वो रिकवर कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया में यही लग रहा कि ये हॉक्स कॉल था।