सी प्लेन सेवा सर्विस शुरू होने का विकल्प देते हुए मोदी जी ने कहा कि ऐसे प्रयास से पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा , यहाँ की आदिवासी जनता को रोज़गार के अवसर पैदा होंगे चूँकि आज वाल्मीकि जयंती भी है तो हमें यह भी जानना होगा कि राम के आदर्श को बढ़ावा देने के लिए वाल्मीकि ने जो कार्य किया है वो अतुलनीय है,
प्रधानमंत्री ने कहा वाल्मीकि ने देश को एकता की राह दिखाते हुए “जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी के मंत्र के संकल्प को भी मजबूत आधार दिया।
कोरोना ने दुनिया को प्रभावित किया पर देश की इच्छाशक्ति ने कोरोना वारियर्स के माध्यम से विजय पायी और कोरोना वारियर्स ने दूसरों के लिए अपना बलिदान दे दिया ।पर जो एकजुटता पूरे देश ने दिखायी यही परिकल्पना सरदार पटेल की देन है।
मोदी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा, “देश कभी भूल नहीं सकता कि जब वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ स्वार्थपरक लोग उस दुख में शामिल नहीं थे। वे पुलवामा हमले में भी अपना राजनीतिक स्वार्थ खोज रहे थे।”
मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल के महाकवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती ने कहा- चमक रहा उत्तुंग हिमालय। जोड़ नहीं जिसका धरती पर, वो नगरराज हमारा है। आगे कौन जगत में हमसे, यह है भारत देश हमारा। ऐसी बातें हमें विपत्ति से लड़ना और जीतना सिखाती है।”
मोदी ने कहा, “देश में कई ऐसे काम हुए हैं जो असंभव मान लिए गए थे। कश्मीर से धारा 370 हटने का एक साल पूरा हो गया है। सरदार पटेल के रहते उन्हें ही यह जिम्मेदारी दे दी जाती, तो यह काम हमको नहीं करना पड़ता। सरदार साहब का सपना था कि कश्मीर से धारा 370 हटे ।
इससे पहले मोदी जी ने क्या कार्य किया आइए जाने
- प्रधानमंत्री मोदी ने केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी वेबसाइट और केवडिया मोबाइल एप्लिकेशन का उद्घाटन किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल प्राणी उद्यान का दौरा किया।
- पीएम मोदी ने जंगल सफारी का उद्घाटन किया।
- केवडिया में PM ने आरोग्य वन-न्यूट्रीशन पार्क का उद्घाटन किया ।
- पीएम मोदी ने न्यूट्री ट्रेन में सफर किया।
- पीएम मोदी ने एकता मॉल का उद्घाटन किया ।
- पीएम मोदी ने आरोग्य वन का जायजा लिया ।
- पीएम मोदी ने आरोग्य वन का उद्घाटन किया।
- आरोग्य वन की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी ।
- दर्जनों योजनाओं की पीएम मोदी ने शुरुवात की।