भारतीय प्रशासनिक सेवा के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर प्रदेश की राजनीति में अपना पदार्पण करेंगे गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेंगे और उसके बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपना हुनर दिखाएंगे कहा जाता है कि अरविंद कुमार शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति विश्वसनीय अधिकारी रहे हैं
मूल रूप से मऊ जिले के निवासी अरविंद कुमार शर्मा का रिटायरमेंट वर्ष 2022 में था लेकिन उन्होंने अचानक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सभी को चौंका दिया उन्होंने 2001 से लेकर 2013 तक गुजरात मैं नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर काम किया जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली आए तो अरविंद शर्मा भी उनके साथ पीएमओ आ गए
ऐसा माना जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल में उलटफेर की भी सुगबुगाहट है सूत्रों का कहना है कि शर्मा की प्रशासनिक दक्षता का लाभ लेने के लिए उन्हें योगी मंत्रिमंडल में अहम दायित्व भी दिया जा सकता है