प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए शनिवार कहा कि देश को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से सतर्क रहने की जरूरत है। आज दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित होने का पता चला है। आप सभी से आवेदन है कि पैनिक न करें।
आपको बता दें कि दुनियाभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने देश को भी चिंता में डाल दिया है। इसके मद्देनजर कई राज्यों ने रात्रि कर्फ्यू सहित कई उपाय लागू किए हैं।
इसके अलावा पीएम ने और क्या-क्या अहम घोषणाएं कीं पढ़ें…
उन्होंने कहा…
● आज दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है। सावधान रहें, सतर्क रहें। मास्क का भरपूर प्रयोग करें।
● मास्क का भरपूर प्रयोग करें। हाथों को समय समय पर धोना इस बात भूलना नहीं है। आज जब वायरस म्यूटेट हो रहा है तो हमारा आत्मविश्वास भी मल्टीप्लाई हो रहा है।
● हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए वैक्सीन की ‘Precaution Dose’ भी प्रारंभ की जाएगी। इसकी शुरुआत भी 10 जनवरी से की जाएगी। लंबे समय से देश में बूस्टर डोज की मांग की जा रही थी।
● आज देश के पास 18 लाख आइसोलेशन बेड्स हैं। 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स हैं। 1 लाख 40 हजार आईसीयू बेड्स हैं। ICU और नॉन ICU बेड्स को मिला दें तो 90 हजार बेड्स बच्चों के लिए हैं।
● देश में 3000 से ज्यादा PSA ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं। राज्यों को जरूरी दवाओं की बफर डोज तैयार करने में सहायता दी जा रही है।
● आज देश में ऑक्सीजन प्लांट्स हैं। 4 लाख से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर देश में दिए गए हैं। राज्यों को पर्याप्त टेस्टिंग किट्स और दवाओं के बफर स्टॉक दिए जा रहे हैं।
● 15 से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में 3 जनवरी 2022 सोमवार से वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा।साथ ही हमारे देश में जल्द ही नेसल वैक्सीन और दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन शुरू होगी।
● हमारे देश में भी इस बीमारी की गंभीरता को समझते हुए बहुत पहले वैक्सीन निर्माण पर मिशन मोड में काम करना शुरू कर दिया था।
●आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है। आज भारत की वयस्क जनसंख्या में 61 फीसदी से ज्यादा को दोनों डोज लग चुकी हैं। इसी तरह 90 फीसदी वयस्कों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है।
● कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है और दूसरा हथियार है वैक्सीनेशन।
● टूरिज्म की दृष्टि से अहम राज्य गोवा, उत्तराखंड और हिमाचल ने 100 फीसदी सिंगल डोज का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
●60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की ‘Precaution Dose’ का विकल्प उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआत 10 जनवरी 2022 सोमवार से की जाएगी। यानी अब बूस्टर डोज का विकल्प मिलेगा।
क्या क्या कहा पी एम मोदी ने,देखें यह वीडियो…
My address to the nation. https://t.co/dBQKvHXPtv
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2021
● हमने अबतक दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया है। हम सभी के प्रयास कोरोना के खिलाफ देश को मजबूत करेंगे। आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद