आज जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास होने जा रहा है।पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ शिलान्यास करने गौतम बुद्ध नगर आ रहे हैं।एयरपोर्ट की खासियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गौतम बुद्ध नगर में योजना और परियोजनाओं की बाढ़ सी आ गई है।मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी के चलते पीएम मोदी कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित माँग पुरानी पेंशन की भी घोषणा के सकते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि
प्रिय प्रदेशवासियों,
आदरणीय PM श्री @narendramodi जी आज गौतम बुद्ध नगर के जेवर में एशिया के विशालतम एयरपोर्ट ‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ की आधारशिला रखेंगे।
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह एयरपोर्ट बहुआयामी विकास को नई उड़ान देगा और व्यापक रोजगार सृजन का माध्यम भी बनेगा।
प्रिय प्रदेशवासियों,
आदरणीय PM श्री @narendramodi जी आज गौतम बुद्ध नगर के जेवर में एशिया के विशालतम एयरपोर्ट 'नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट' की आधारशिला रखेंगे।
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह एयरपोर्ट बहुआयामी विकास को नई उड़ान देगा और व्यापक रोजगार सृजन का माध्यम भी बनेगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 25, 2021
पिछले एक वर्ष से किसानों द्वारा कृषि कानून वापसी की मांग को मानते हुए पीएम मोदी ने गुरु प्रकाश पर्व के मौके पर हाल ही में तीनों कृषि कानून को वापस लेकर सबको जिस तरह चौंका दिया उसी तरह यह संभावना भी बन रही है कि पीएम मोदी आज यूपी की सरज़मी पर आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुरानी पेंशन की बहाली कर सकते हैं।सूत्रों की माने तो सीटों के मामले में यूपी और पंजाब दो ऐसे राज्य हैं जहाँ भाजपा अपनी पकड़ ज्यादा मज़बूत करना चाहेगी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे इसके लिए आज पीएम मोदी भूमि पूजन करेंगे अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि मोदी मंच से अपने संबोधन में सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुप्रतीक्षित पुरानी पेंशन की सौगात भी दे सकते हैं जिसके लिए यूपी के साथ पंजाब,गोवा,मणिपुर, उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश,राजस्थान,
छत्तीसग़ढ ,मध्यप्रदेश के साथ तमाम राज्यों में पुरानी पेंशन के मुद्दे पर कर्मचारी संगठन आंदोलन कर रहें हैं।
लखनऊ में पिछली 21 नवंबर को हुआ था पुरानी पेंशन के लिए आंदोलन
पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर लखनऊ में गत 21 नवंबर को ईको गार्डन में विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में लाखों की संख्या में एक विशाल रैली आयोजित की जा चुकी है और शासन स्तर पर वार्ता भी चल रही है जिसमें अपर मुख्य सचिव कार्मिक चतुर्वेदी ने कर्मचारियों के सभी तथ्यों व तर्कों को कर्मचारियों के साथ बैठक में ज्ञापन लेकर CM योगी आदित्यनाथ को पहुँचाने का आश्वासन भी दिया है। इसके अलावा पुरानी पेंशन को और भी धार देने के लिये आगामी 30 नवंबर को भी प्रदेश भर के कर्मचारी एक बार पुनः लखनऊ में आंदोलन करेंगे।
आपको बता दें कि ये एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। ये हवाई अड्डा नोएडा एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि आदरणीय PM श्री @narendramodi जी द्वारा आज विश्व के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का शिलान्यास होगा।
यह एयरपोर्ट उ.प्र. को नई वैश्विक पहचान देगा।
उ.प्र., अब देश में सर्वाधिक 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा।
हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!
आदरणीय PM श्री @narendramodi जी द्वारा आज विश्व के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 'नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट' का शिलान्यास होगा।
यह एयरपोर्ट उ.प्र. को नई वैश्विक पहचान देगा।
उ.प्र., अब देश में सर्वाधिक 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा।
हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 25, 2021
जेवर एयरपोर्ट से सटे जिलों नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा समेत पश्चिम यूपी के 30 जिलों और हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल और वल्लभगढ़ के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी ज़ाहिर है यूपी के इन जिलों में भाजपा अपनी पकड़ मज़बूत बनाना चाहती है।
फ़िलहाल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पिछली जीत को दोहराना इस बार भाजपा के लिए उतना आसान नहीं है। भले ही पार्टी का नारा ‘एक बार फिर 300 पार’ है लेकिन बीजेपी साल 2017 की तरह 403 में से 300 सीटों पर जीत दर्ज करे उसके लिए पार्टी को मंथन की आवश्यकता होगी हाँलाकि तीन कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर पी एम मोदी ने सबको चौंका दिया जिससे बाद विपक्षी पार्टियों के पास से 2022 चुनाव का एक बड़ा मुद्दा छिन गया है। अब अगर आज पी एम मोदी पुरानी पेंशन बहाली का ऐलान करते हैं तो विपक्ष पूरी तरह से धराशायी हो जाएगा।
एक नज़र में जेवर एयरपोर्ट
●29 सितंबर 2024 से पहले प्रारंभ हो जाएगी नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से उड़ान।
● जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में 29 हजार 650 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
● 6200 हेक्टेयर में यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।
● पहली फ्लाइट यहाँ से सितंबर 2024 में उड़ेगी।
● जेवर एयरपोर्ट 5845 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा।
● पहले चरण में 2 बाद में यहाँ कुल पांच रनवे बनेंगे।
●नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का निर्माण 3 चरणों में होगा।
●1334 हेक्टेयर में प्रथम चरण का निर्माण होगा।
●40 एकड़ में बनाया जाएगा विमानों की मरम्मत के लिए मेंटिनेंस, रिपेयरिंग और ओवरहॉलिंग (एमआरओ) सेंटर।
● दिल्ली-एनसीआर के शहरों से इसकी दूरी अधिकतम 75 किमी होगी।
● फ्लोरिडा के ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पछाड़कर दुनिया का चौथा बड़ा हवाई अड्डा बनेगा जेवर एयरपोर्ट
● पहले साल करीब 40 लाख यात्रियों की आवाजाही रहेगी।
● 2025-26 में यात्रियों की संख्या 70 लाख तक हो सकती है।
● यहाँ एक साथ 178 विमान खड़े हो सकेंगे।
● जेवर एयरपोर्ट से शुरुआत में 8 घरेलू उड़ानें शुरू की जाएंगी।
● इसकी सबसे खास बात यह है कि मेट्रो और बुलेट ट्रेन का स्टेशन एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में बनेगा।
● खास बात यह कि यह प्रदूषण से मुक्त होगा और यूपी का पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा।
● 40 साल के लिए नोएडा एयरपोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी ज्यूरिख एयरपोर्ट को दी गई है।