दूल्हे के सामने एक युवक ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया। परिजनों ने जब पुलिस बुलाई तो वह भागकर अपने घर चला गया। बड़ी देर तक मान मनौव्वल करके दुल्हन से शादी कर दूल्हा विदा कराकर ले गया।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पर अचानक शादी के मंडप में जयमाला के समय स्टेज पर चढ़कर आशिक ने वरमाला की रस्मों के बीच ही स्टेज पर बैखौफ होकर अपनी पॉकेट से सिंदूर निकाला और जबरन दुल्हन की मांग में भर दिया इसके बाद दुल्हन को गले लगा लिया। परिवार के लोगों से यह सब देखा न गया और वह आशिक को स्टेज से उतारने पहुँचे और हंगामा खड़ा हो गया।
आशिक ने दूल्हे के सामने अपनी प्रेमिका दुल्हन की मांग में जब सिंदूर भरा तो इस नजारे को दूल्हा देखता रह गया। यह देखकर शादी में मौजूद सभी लोग हैरान रहे गए। मौके पर मौजूद किसी इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह मामला हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र का है। शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन जब स्टेज पर जयमाल की रस्में निभाने के लिए तैयार थे। तभी दुल्हन का आशिक स्टेज पर चढ़ा और दुल्हन बनी लड़की की मांग भर दी। इस घटना के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया।लड़की पक्ष ने तुरंत डायल 112 पर फोन कर शिकायत की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहाँ पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और साथ ही गांव के बड़े बुजुर्गों ने इस मामले को संभाला तब जाकर देर रात यह मामला सुलझ सका और सुबह के समय दूल्हे और दुल्हन की विदाई की।
शिकायत पर पहुँची पुलिस को देखते ही प्रेमी के प्रेम का बुखार उतर गया और चुपचाप अपने घर चला गया। यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मामले में आरोपी प्रेमी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।गांव वालों का कहना है अब इस मामले को ज्यादा तूल देना ठीक नहीं है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक युवक और युवती में प्रेम संबंध चल रहा था। कुछ महीनों पहले युवक बाहर कमाने चला गया। इसी बीच परिजनों ने युवती की शादी तय कर दी। युवक को जब प्रेमिका की शादी की बात पता चली तो दो दिन पहले वह गांव लौट आया। एक दिसंबर को लड़की की शादी में वरमाला के दौरान प्रेमी ने यह अप्रत्याशित कदम उठाया।