कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दी गई, राज्य सरकार ने इसकी घोषणा की।रविवार को लखीमपुर में हुई हिंसा में 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हुई थी जिसके बाद विपक्ष के नेता वहाँ जाने की कोशिश में हैं।
लखीमपुर हिंसा के बाद यूपी में राजनीति तेज है और बुधवार को लखनऊ में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी से मिलने लखनऊ पहुँचेंगे।
राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ,सचिन पायलट, वेणु गोपाल राय के साथ लखीमपुर खीरी जाने का ऐलान किया है लेकिन यूपी CM योगी की सरकार ने उनको इजाजत नहीं दी है वहीं लखनऊ में 8 नवंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है।
यूपी रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।राहुल गांधी ने कहा कि पहले भारत में लोकतंत्र हुआ करता था लेकिन अब यहाँ तानाशाही है। राहुल गांधी ने कहा पीएम कल लखनऊ में थे लेकिन लखीमपुर नहीं गए।इससे पहले राहुल गांधी ने कल एक ट्वीट कर प्रियंका के लिए लिखा था जिसे हिरासत में रखा है वो डरती नहीं हैं।सच्ची कांग्रेसी है हार नहीं मानेगी। सत्याग्रह रुकेगा नहीं।
जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!
सत्याग्रह रुकेगा नहीं।#FarmersProtest
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2021
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मंगलवार को किसानों ने नेशनल हाइवे 44 को जाम कर दिया। ये जाम 7 किलोमीटर लंबा बताया जा रहा था। तकरीबन 8 घंटों तक ये जाम जारी रहा बाद में अंबाला के राइस मिलर्स द्वारा कुरुक्षेत्र मंडी से धान उठाने के फ़ैसले बाद ये जाम खोल दिया गया।
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट कर बोला हमला उन्होंने लिखा
मुकदमा दर्ज़ होने के बाद केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? क्या देश का गृहमंत्री हत्या करवाएगा,लोगों को उकसाएगा तो उनके लिए अगल कानून है? तत्काल गिरफ्तार किया जाए और अजय मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए।
मुकदमा दर्ज़ होने के बाद केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? क्या देश का गृहमंत्री हत्या करवाएगा,लोगों को उकसाएगा तो उनके लिए अगल कानून है? तत्काल गिरफ्तार किया जाए और अजय मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक pic.twitter.com/LJ9FmeAYXt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2021
लखीमपुर में सियासी घमासान: केंद्रीय मंत्री के बेटे पर लगे आरोप
लखनऊ हवाई अड्डे से ही वापस कर दिए जाएंगे राहुल गांधी?
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश शासन से सीतापुर और लखीमपुर जाने की अनुमति मांगी थी। पर शासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है। शासन ने दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों से भी कहा है कि उन्हें आने न दें।
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी लखनऊ आते हैं तो हमलोग हवाईअड्डे पर ही उनसे मिलकर आग्रह करेंगे कि वे सीतापुर या लखीमपुर खीरी न जाएं।
Govt has denied permission to Rahul Gandhi. If he arrives in Lucknow, we’ll request him at the airport not to visit Lakhimpur Kheri & Sitapur. SP & DM of Lakhimpur & Sitapur urged us to stop him from coming in wake of law & order situation: DK Thakur, Lucknow Police Commissioner
Govt has denied permission to Rahul Gandhi. If he arrives in Lucknow, we'll request him at the airport not to visit Lakhimpur Kheri & Sitapur. SP & DM of Lakhimpur & Sitapur urged us to stop him from coming in wake of law & order situation: DK Thakur, Lucknow Police Commissioner pic.twitter.com/FVcwm82Vlr
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2021
मीडिया सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के आरोपी आशीष मिश्र की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। किसान संगठन लगातार इसकी मांग कर रहे हैं और किसानों के दबाव के चलते सरकार एक्शन ले सकती है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और आशीष के पिता अजय मिश्र टेनी को भी दिल्ली तलब किया गया है हालांकि, अजय मिश्र ने कहा है कि वे निजी काम से दिल्ली जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने फिर दी सफाई क्या कहा
लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में आरोपी आशीष मिश्र के पिता और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा है कि उनका बेटा कार में नहीं था। कार पर हमले में ड्राइवर घायल हो गया और कार बेकाबू होकर वहाँ मौजूद लोगों पर चढ़ गई। जिन लोगों की जान गई उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस घटना के पीछे कुछ शरारती तत्वों का हाथ है। जहाँ यह घटना हुई वहाँ कुछ खालिस्तानी मौजूद थे जो भिंडरावाले के पोस्टर लिए हुए थे।
6 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच
लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा की जांच 6 सदस्यीय कमेटी करेगी। IG लखनऊ ने बताया कि इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को नामजद आरोपी बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, मामले की न्यायिक कमेटी से भी जांच कराई जानी है। इसके लिए कमेटी की बुधवार को घोषणा की जाएगी।
लखीमपुर का सिलसिलेवार घटनाक्रम
● रविवार को किसानों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे।
● इसी दौरान एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था। इससे 4 किसानों की मौत हो गई थी।
● इसके बाद भड़की हिंसा में किसानों ने एक ड्राइवर समेत चार लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था। इस हिंसा में एक पत्रकार भी मारा गया।
●इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 15 लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है।
● सरकार और किसानों के बीच समझौता हुआ। सरकार ने मृतकों के परिवार को 45 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।
●सभी मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। साथ ही घटना की न्यायिक जांच और 8 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का वादा भी किया गया है।