फर्जी प्रमाण बनाकर उन प्रमाण पत्रों के आधार पर सेना में भर्ती कराने के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है कई लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई हैं, शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस.आनंद के द्वारा अपराध और फर्जीवाड़ा को रोकने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर भारतीय सेना में भर्ती कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
थाना खुटार प्रभारी जय शंकर सिंह के नेतृत्व में खुटार पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किए है पकड़े गए अभियुक्तों में एक जनसेवा केंद्र संचालक खुटार का निवासी आफताब खां भी है।
जबकि पकड़े गए अन्य अभियुक्त लखीमपुर खीरी के निवासी शाहबाज, मुकेश सिंह,अनिरुद्ध मिश्रा है, पकड़े अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।