उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है प्राप्त सूचना के अनुसार गर्मी की वजह से रात में छत पर सोने गए एक पिता के 4 महीने के बच्चे को बंदरों द्वारा छत से नीचे फेंक देने की घटना सामने आई है। जिसमें बच्चे की मौत हो गई।
बरेली के DFO समीर कुमार ने बताया कि बंदरों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम देने का मामला पहली बार सामने आया है उन्होंने कहा हम मन्वंतर कैसे हमला नहीं करते फिर भी बंदरों से बचाव जरूरी है और लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए । ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए वन विभाग को तुरंत सूचित करें।
उत्तर प्रदेश: बरेली में बंदरों ने पिता के हाथ से 4 महीने के बच्चे को छीनकर छत से फेंका जिससे बच्चे की मौके पर मृत्यु हो गई।
पिता ने बताया, “रात में गर्मी होने की वजह से बच्चे को छत पर सुलाने ले गया था, उसी दौरान बंदरों ने हमला किया और बच्चे को हाथ से छीनकर ऊपर से फेंक दिया।”
उत्तर प्रदेश: बरेली में बंदरों ने पिता के हाथ से 4 महीने के बच्चे को छीनकर छत से फेंका जिससे बच्चे की मौके पर मृत्यु हो गई।
पिता ने बताया, "रात में गर्मी होने की वजह से बच्चे को छत पर सुलाने ले गया था, उसी दौरान बंदरों ने हमला किया और बच्चे को हाथ से छीनकर ऊपर से फेंक दिया।" pic.twitter.com/6hNE0Ufkru
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2022
बरेली के DFO समीर कुमार ने बताया कि ऐसी घटना पहली बार घटी है। हम अपनी टीम वहां भेजेंगे और पता करेंगे कि असल में क्या हुआ था। बंदर लोगों के साथ रहने के आदि हो चुके हैं इसलिए भी लोगों को भी थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। आमतौर पर बंदर हमला नहीं करते, अगर ऐसा है तो वन विभाग को सूचित करें।
ऐसी घटना पहली बार घटी है। हम अपनी टीम वहां भेजेंगे और पता करेंगे कि असल में क्या हुआ था। बंदर लोगों के साथ रहने के आदि हो चुके हैं इसलिए भी लोगों को भी थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। आमतौर पर बंदर हमला नहीं करते, अगर ऐसा है तो वन विभाग को सूचित करें: समीर कुमार, DFO, बरेली (18.07) pic.twitter.com/HtT1TMnD6O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2022
इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।बच्चे की मां का रो रो कर बुरा हाल वही पिता इस सदमे में है की आखिर वह बच्चों को छत पर क्यों ले गया। जिसने भी यह घटना सुनी वह आश्चर्यचकित रह गया।