CDS बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है।
आपको बता दें कि जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास से बरार स्क्वायर ले जाया गया। यहाँ करीब शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्हें 17 तोपों की सलामी दी जाएगी। इस दौरान 800 जवान यहाँ मौजूद रहेंगे।
अंतिम सफर पर निकले सीडीएस बिपिन रावत।
#WATCH | Delhi: The funeral procession of #CDSGeneralBipinRawat leaves from his residence to Brar Square crematorium in Delhi Cantonment pic.twitter.com/ysWIGSEjDk
— ANI (@ANI) December 10, 2021
इससे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया। यहाँ CJI एनवी रमन्ना, तीनों सेनाओं के प्रमुख, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दीम सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी।
जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा…दिल्ली के नागरिकों ने लगाए नारे
#WATCH | Delhi: Citizens raise slogans of "Jab tak suraj chaand rahega, Bipin ji ka naam rahega", as the cortège of #CDSGeneralBipinRawat proceeds towards Brar Square crematorium in Delhi Cantonment. pic.twitter.com/s7sjV4vg73
— ANI (@ANI) December 10, 2021
जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में लाया जा रहा था तब उनके पार्थिव शरीर के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग चल रहे थे।
Delhi: A crowd joins the funeral procession of #CDSGeneralBipinRawat as it proceeds to Brar Square crematorium in Delhi Cantonment. pic.twitter.com/qRaVoJdW9D
— ANI (@ANI) December 10, 2021
जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी दी जाएगी
•अंतिम संस्कार के वक्त तीनों सेनाओं के सैन्य बैंड शोक के बिगुल बजेंगे।
•सैन्य बैंड शोक गीत गाएगा।
•अंतिम संस्कार के वक्त 800 जवान मौजूद रहेंगे।
•अंतिम यात्रा को 99 सैन्यकर्मी एस्कॉर्ट करेंगे।
•सेना के बैंड के 33 कर्मी देंगे आखिरी विदाई।
•लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के 6 अफसर तिरंगा लेकर चलेंगे।
•अंतिम दर्शन स्थल पर 12 ब्रिगेडियर स्तर के अफसर तैनात होंगे।