कल हुए हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 13 की मौत के बाद सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती ने अपनी दो दिवसीय कतर यात्रा को कम कर दिया और आज वापस दिल्ली आ रहे हैं।वहीं CDS बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।
After the death of Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat yesterday, Army Vice Chief Lt Gen Chandi Prasad Mohanty has cut short his two-day visit to Qatar and is returning to Delhi: Sources
(File photo) pic.twitter.com/uAC9peviy9
— ANI (@ANI) December 9, 2021
● जनरल बिपिन रावत के दुर्घटना में मौत होने की वजह से भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड से दो दिन पहले होने वाले कमांडेंट परेड को रद्द कर दी गई है।
● IAF हेलिकॉप्टर हादसे पर दुख जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। बुधवार को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके जन्मदिन पर किसी भी तरह का आयोजन नहीं करने की अपील की है।
● अमेरिका, रूस और पाकिस्तान समेत कई देशों ने बुधवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया। अमेरिकी दूतावास ने रावत परिवार और दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
● अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के रूप में जनरल रावत ने भारतीय सेना में परिवर्तन के एक ऐतिहासिक दौर का नेतृत्व किया।
● हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रालोद प्रमुख जयंत सिंह और अन्य नेताओं ने गहरा शोक जताया है।
● CM पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश के चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत जी के निधन से पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर है। उत्तराखण्ड सरकार ने पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
देश के चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत जी के निधन से पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर है। उत्तराखण्ड सरकार ने पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।#CDSBipinRawat #CDSRawat #CDS_Bipin_Rawat pic.twitter.com/gZrHgvHTZD
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 8, 2021
इजराइल के पूर्व PM बेंजामिन नेतन्याहू बोले- मुझे बहुत दुख पहुँचा
इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट में कहा है तमिलनाडु में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की जान लेने वाली घातक हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।उनकी आत्मा को शांति मिले
https://twitter.com/netanyahu/status/1468579775971217411?t=SLHb-GRr67gTSlg22C7HuA&s=19
CDS रावत ने दिया था कई बड़े ऑपरेशनों को अंजाम
सीडीएस रावत ने पिछले चार दशकों में देश के लिए कई बड़े ऑपरेशनों में अपना योगदान दिया था उन्होंने पूर्वोत्तर में आतंकवाद को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
● जून 2015 में मणिपुर में आतंकी हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे।
● इसके बाद 21 पैरा कमांडो ने सीमा पार जाकर म्यांमार में आतंकी संगठन एनएससीएन-के कई आतंकियों को ढेर किया था तब 21 पैरा थर्ड कॉर्प्स के अधीन थी जिसके कमांडर बिपिन रावत ही थे।
● इसके अलावा, 29 सितंबर 2016 को रावत के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक कर कई आतंकी शिविरों और आतंकियों को मार गिराया था