दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6224 नए मामले सामने आए हैं और 109 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में मंगलवार को 4943 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 10.14 प्रतिशत दर्ज किया गया है। वहीं पिछले दस दिनों में राजधानी का मृत्यु दर 1.89 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
https://twitter.com/CMODelhi/status/1331280511436685312
दिल्ली में अब तक कुल 4,93,419 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के 38,501 एक्टिव केस हैं। कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में औसतन हर घंटे में 5 लोगों की मौत हो रही है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में 121 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।