भारत ने पिछले आठ दिनों में 16 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए, जो 17-23 मई, 2021 के बाद से 34 सप्ताह में सबसे अधिक है। पिछले सप्ताह, देश में 7.84 लाख मामले दर्ज किए गए थे।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,13,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,37,62,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: #COVID19
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,13,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,37,62,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/Dp9lXP8t6U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2022
वहीं देश में आज कल से 13,113 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,71,202 मामले आए थे। #COVID19
देश में आज कल से 13,113 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,71,202 मामले आए थे। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2022
आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले आए और 1,51,740 रिकवरी हुईं। और 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19
सक्रिय मामले: 16,56,341
कुल रिकवरी: 3,52,37,461
कुल मौतें: 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,209
● Corona Live:
• देश में आज 2 लाख 58 हजार नए कोरोना के मामले, सक्रिय मरीज 16 लाख के पार, 385 की मौत।
• स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस सप्ताह दिल्ली में कुल 203 मौतें हुईं जो कि देश भर में सबसे अधिक है। बता दें कि दिल्ली में पिछले सप्ताह 51 लोगों की जान गई थीं। यानी कि पिछले सप्ताह की तुलना में मृतकों की संख्या में 83 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई।
• Corona Vaccine ले चुके लोगों को भी हो रहा है Omicron
• भारत को Omicron की तबाही से बचा सकती है ‘सुपर इम्यूनिटी’
• UN Report On Omicron : भारत में फिर डेल्टा जैसा कहर… डरा रही UN की ये चेतावनी