दीपिका चिखलिया( जो की रामायण धारावाहिक में सीता का रोल बखूबी निभाया था ऐसा कोई नहीं है जो उन्हें जानता नहीं) वह अपनी मूवी सरोजिनी मै रानू मंडल को गाने के लिए कहां है रानू मंडल कोई और नहीं रातो रात फेसबुक स्टार रानू मंडल के लिए साइन किया।
गया है रानू मंडल की कोई पहचान की जरूरत नहीं है उनकी पहचान पहले स्टेशन पर गाना गाते गाते फेसबुक के माध्यम से पॉपुलर हुई उसके बाद हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में उनसे एक गीत गवाया उसके बाद लाक डाउन के चलते रानू मंडल के पास कोई काम नहीं था।
तो वह वापस अपने पुराने घर चली गई आज एक बार फिर से दीपका चिखलिया ने अपनी फिल्म के गाने के लिए रानू मंडल को साइन किया है रानू मंडल ने सभी से अपील की है कि जो प्यार और सम्मान देते हैं वही मुझे देते रहे।