उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट पर तीन दशक से अपनी बादशाहत जमाने वाले निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को खुली चुनौती दे दी है।
यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा के विभिन्न चरणों में मतदान होता जा रहा है वैसे-वैसे चुनावी पार्टियों के बीच सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। विपक्षी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर तीखी क्रिया प्रतिक्रिया कर रहे हैं और आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अखिलेश यादव को उनकी बयानबाजी को लेकर करारा जवाब दिया।
कुंडा में शुक्रवार को प्रचार के अंतिम दिन एक सभा में राजा भैया के सब्र का बांध टूट गया इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा के अध्यक्ष बड़ी गलतफहमी में हैं कि वह सरकार बनाने जा रहे हैं उनकी गलतफहमी 11 मार्च तक दूर हो जाएगी। इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव के कुंडा में कुंडी लगाने के बयान पर भी अपनी काफी तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा लोकतंत्र में सभी पार्टियों को चुनाव लड़ने का अधिकार है लेकिन ऐसे बयान कि कुंडा को कुंडी बना देंगे या कुंडा मैं कुंडी लगा देंगे ऐसा कहना सही नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा दे या इस तरह की बयानबाजी करें।
अमित सिंह नाम के यूजर ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया उन्होंने लिखा कि राजा भैया की सपा मुखिया अखिलेश यादव को खुली चुनौती, बोले- कोई माई का लाल नहीं लगा सकता कुंडा में कुंडी।
देखें वीडियो
राजा भैया की सपा मुखिया अखिलेश यादव को खुली चुनौती, बोले- कोई माई का लाल नहीं लगा सकता कुंडा में कुंडी।@JagranNews #UPElections2022 #Pratapgarh #rajabhaiya
पढ़ें पूरी खबरhttps://t.co/XK0JHCCfir pic.twitter.com/hrRXGeMnDz
— Amit Singh (@Join_AmitSingh) February 26, 2022