Table of Contents
दुनिया में लाखों करोड़ों लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर घर बैठे ही अपनी जरूरत में आने वाले सामान खरीद लेते हैं, फिर चाहे सामान पर्सनल यूज़ के लिए हो, त्योहारों के लिए हो या ऑफिस के लिए हो, हर चीज अब ऑनलाइन अवेलेबल है। लोगों का अब शॉपिंग करने का तरीका बिल्कुल बदल गया है। अब वे शॉपिंग के लिए बाजारों में चक्कर नहीं लगाते। बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट पर सामान को देखते हैं और उसे खरीद लेते हैं। इसलिए आज हर छोटा बड़ा बिजनेसमैन अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर आना चाहता है।
इसलिए आज जब भी कोई बिजनेसमैन अपनी सर्विस या कोई भी प्रोडक्ट को लॉन्च करता है तो उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग (डिजिटल मार्केटिंग) की जरूरत पड़ती है।
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
इंटरनेट कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के द्वारा की जाने वाली मार्केटिंग है जिसके जरिए कोई भी बिजनेस मैन कम समय में अपने टारगेट कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट और सर्विस को पहुंचा सकती है। जिसे डिजिटल मार्केटिंग भी कहते हैं। जब कोई कंपनी अपने बिजनेस और किसी नए प्रोडक्ट को लॉन्च करती है, तो उसे अपने कस्टमर तक पहुंचाने के लिए उसे प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती है, मार्केटिंग का मतलब है सही जगह सही समय पर अपने कस्टमर को कनेक्ट करना और आज के समय में आपको आपके कस्टमर को उस जगह कनेक्ट करना होगा जहां पर वह अपना सबसे ज्यादा वक्त देते हैं, और वह जगह है इंटरनेट आज दुनिया भर में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और हर दिन इसकी संख्या बढ़ रही है चाहे छोटी कंपनी हो यह बड़ी कंपनी है आज हर कोई मार्केटिंग करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। जिस तरह से कोई कंपनी अपनी कंपनी के प्रोडक्ट की प्रमोशन बड़े-बड़े बैनर और हार्डिंग लगाकर करते हैं।
ठीक उसी तरह उनके प्रोडक्ट की प्रमोशन प्रमोशन डिजिटल मार्केटिंग से भी किया जा सकता है ऑनलाइन मार्केटिंग हो या ऑनलाइन मार्केटिंग में दोनों का उद्देश्य अपने कस्टमर तक पहुंचना होता है लेकिन डिस्टल मार्केटिंग से बहुत ही कम लागत में आप दुनिया भर के लोगों से जुड़ सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग क्यो आवश्यक है | Importance of Digital Marketing
समय बदल गया है, और यहां तक कि जिस तरह से व्यवसाय अपने ग्राहकों से संपर्क करते हैं, वह भी बदल गया है। ट्रेडिशनल मार्केटिंग ने एक कदम पीछे हटकर इंडस्ट्री के सामने एक नया चेहरा ला दिया है। जिस हम डिस्टल मार्केटिंग कहते है।
हालांकि सभी पारंपरिक मार्केटिंग रणनीतियां खत्म नहीं हुई हैं, लेकिन मार्केटिंग प्रोफेशनल्स द्वारा लागू की गई मौजूदा तकनीकें पहले की तुलना में कहीं अधिक लोकप्रिय हैं। इंटरनेट एक नया बाजार लेकर आया है। डिजिटल मार्केटिंग एक सफल व्यवसाय के लिए बहुत जरूरी हो गया है, और यदि आप इसमें शामिल नहीं हैं, तो भविष्य में आपका व्यवसाय नहीं बढ़ेगा।
डिजिटल मार्केटिंग व्यवसायों के लिए बहुत सारे अवसर और विकास ला सकती है। इससे एक्सपोजर और अधिक बिक्री हो सकती है। आखिरकार, एक व्यवसाय के स्वामी के रूप में आपका लक्ष्य अपने लाभ को बढ़ाना है। यदि आप अपने व्यवसाय में सुधार देखना चाहते हैं या अपनी बिक्री बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको डिजिटल मार्केटिंग में हाथ आजमाना होगा।
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार | Types of Digital Marketing
- सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन या SEO
- सोशल मीडिया (Social Media)
- ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)
- यूट्यूब चेनल (YouTube Channel)
- अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
- पे पर क्लिक ऐडवर्टाइज़िंग या PPC marketing
- एप्स मार्केटिंग (Apps Marketing)
Latest SEO tips and tricks 2022 | SEO टिप्स 2022
- Always Creating Content That Satisfies Search Intent & Meets Customer Needs
- Craft compelling title tags
- Update declining content (If your content is based on research, there’s a chance that it’s outdated after just one year)
- Boost pages with internal links
- Improve page experience signals
- Double-dip on mixed intent keywords
- Include FAQ sections
- Include expert quotes
- Optimize for low-hanging featured snippets
- Upgrade image backlinks
- Fix dead pages with backlinks
- Run an annual content audit
- Build more backlinks
- Use table of content in blog/articles for better user experience
- Use web optimize images on website
- Always monitor webmaster tools