उत्तर प्रदेश सरकार ने आज मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 23 शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर नवीन जिलों में तैनाती का आदेश जारी कर दिया जब कि 5 डायट के वरिष्ठ प्रवक्ताओं को बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।
लखीमपुर के BSA बुद्धप्रिय सिंह का तबादला मुरादाबाद कर दिया गया जबकि अलीगढ़ के BSA लक्ष्मीकांत पांडे लखीमपुर में कार्यभार संभालेंगे।अलीगढ़ में BSA का चार्ज मेरठ के BSA सत्येंद्र कुमार ढाका संभालेगें जबकि मेरठ में BSA का चार्ज मुरादाबाद के BSA योगेंद्र कुमार संभालेंगे।
कासगंज की BSA अंजली अग्रवाल को फिरोजाबाद का BSA नियुक्त किया गया है जब की फिरोजाबाद के BSA अरविंद पाठक को अमेठी का नया BSA बनाया गया है जब कि अमेठी के BSA को प्रतीक्षा सूची में डाला गया है।
गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद , बागपत , गाजीपुर , लखनऊ में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ताओं कमल सिंह , वेदराम, राजेश कुमार सिंह, उमानाथ व अजय कुमार सिंह को क्रमशः मैनपुरी , झांसी, मथुरा ,इटावा व सम्भल का नया BSA बनाया गया है।
आपको बता दें कि विशेष सचिव आर वी सिंह ने पृथक आदेश जारी कर रामपुर की BSA ऐश्वर्य लक्ष्मी को स्थानांतरित कर प्रतीक्षा सूची में रखने का आदेश जारी कर कहा है कि पृथक आदेश के द्वारा रामपुर की BSA को नवीन तैनाती दी जाएगी।