शिक्षक भर्ती 72825 के बहुप्रतीक्षित शेष पदों पर वर्षों से नियुक्ति की लड़ाई लड़ रहे समस्त याचियों की कोर्ट में न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा ने अर्जेन्सी का प्रार्थना-पत्र स्वीकार कर सुनवाई के लिए तारीख़ तय कर दी है जिससे याचियों में खुशी की लहर है।
टी ई टी संघर्ष मोर्चा के सचिव वेदप्रकाश निमेष ने इस केस की मजबूती से पैरवी कर रहे अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी से बात कर बताया कि 72825 शिक्षक भर्ती के शेष 6170 पदों के मामले में जो अर्जेंसी दाखिल की गयी थी उसे जज साहब ने स्वीकार कर लिया और डेट फिक्स कर दी है अर्थात अर्जेन्सी को सही मानते हुए डेट के लिए फिक्सल डिपार्टमेंट को बोल दिया है अतः सुनवाई की अब कौन सी डेट है ये 14 तारीख से शुरू हो रही फिजिकल हियरिंग के दौरान अधिवक्ता महोदय से पता चल जाएगा या उससे पहले केस की तारीख नेट पर भी शो हो सकती है। हम सभी की कोशिश थोड़ी आगे बढ़ी है। वेद ने याचियों से कहा कि आप सभी लोगों से वादा है कि देर से सही लेकिन सफलता अवश्य मिलेगी।
गौरतलब है कि 72825 मामले में बीते 25 जुलाई 2017 को सुप्रीमकोर्ट की सुनवाई में राज्य सरकार ने बताया गया कि 72825 शिक्षक भर्ती में से 66555 पद भरे जा चुके हैं जब कि शेष 6170 पदों पर भर्ती होना है। जिसके बात कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि शिक्षक पात्रता परीक्षा अभ्यर्थियों की अर्हता परीक्षा है इसलिए मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ना ठीक नहीं।