उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष ट्वीटर अभियान चलाकर प्रमोशन, ब्लॉक ट्रांसफर व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांग करेंगे।
परिषदीय शिक्षक सोशल मीडिया का सहारा लेकर सभी को इस अभियान में सहभागिता निभाने के लिए सूचित भी कर रहे हैं और अधिक से अधिक ट्वीटर अभियान में ट्वीट करने के लिए शिक्षकों से अपील भी कर रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि अगस्त 21 में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने प्राइमरी अध्यापकों को 5 साल बाद पदोन्नति देने की बात कही थी उन्होंने बताया था इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं पर अभी तक निर्देश जारी होने के बाद कुछ नहीं हुआ।मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
बता दें कि यूपी में एक लाख चार हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालयों में करीब तीन लाख सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं लेकिन 2016 से ही इनकी पदोन्नति नहीं हो सकी है। जबकि प्राथमिक विद्यालयों में 10 हजार से ज्यादा प्रधानाध्यापक के पद खाली पड़े हैं। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति में वाद लंबित नहीं होने पर उन्हें सर्वप्रथम प्राथमिक प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति के लिए निर्देश जारी किए थे।
वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थ सहायक अध्यापकों को अभी पदोन्नति को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाद विचाराधीन है जिसको लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र मिश्र ने विभाग के प्रमुख सचिव को मजबूत तरीके से पैरवी करने और मामले का निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं ताकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो सके।
फ़िलहाल बात न बनती देख अब शिक्षक पदोन्नति, ब्लॉक व जनपदीय स्थानांतरण को लेकर
#UpBasicTeacherTransfer_Promotion हैश टैग के साथ 12 दिसंबर दिन रविवार को दोपहर 1 बजे से ट्वीटर अभियान छेड़ेंगे।