उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद को पत्र भेजकर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के सम्बन्ध में कहा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि दिनांक 20.05.2023 से दिनांक 26.06.2023 तक होगी।
उपर्युक्त विषयक परिषद के पत्रांक संख्या बे०शि०प०/ 30804977 / 2022-23 दिनांक 30.12.2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2023 में दिये जाने वाले अवकाशों की तालिका के सम्बन्ध में है।
उक्त के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में दिनांक 20.05.2023 से दिनांक 15.06.2023 तक (कुल 27 दिवस ग्रीष्मकालीन अवकाश तथा शीतकालीन अवकाश दिनांक 31.12.2022 से दिनांक 14.01.2023 तक (कुल 15 दिवस) घोषित किया गया था।
इस प्रकार ग्रीष्मकालीन अवकाश दिनांक 20.05.2023 से दिनांक 15.06.2023 तक एवं शीतकालीन अवकाश दिनांक 31.12.2022 से दिनांक 14.01.2023 तक कुल 42 दिवस का अनुमन्य किया गया है।
शिक्षा निदेशक (बेसिक) से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों / मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में दिनांक 20.05.2023 से दिनांक 15.06.2023 तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को दिनांक 26.06.2023 तक बढ़ाया जाता है। ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि दिनांक 20.05.2023 से दिनांक 26.06.2023 तक होगी।
नवम अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस (दिनांक 21.06.2023 को आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि समस्त उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों को 21 जून से एक दिन पूर्व खुलवाकर समुचित सफाई व्यवस्था करवाकर अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाये, जिसमें छात्रों के मध्य मिष्ठान, फल एवं शुद्ध पेयजल का वितरण किया जाये।
दिनांक 27.06.2023 को विद्यालय खोले जाने के पूर्व विद्यालय में पर्याप्त साफ-सफाई, शौचालय की सफाई, बच्चों हेतु शुद्ध पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के सम्बन्ध में विद्यालय प्रबन्ध समिति निर्णय लेने के लिये अधिकृत होगी। कृपया उपरोक्तानुसार अग्रतर कार्यवाही करने का कष्ट करें।