भारत की हरनाज कौर संधू ने इजरायल के एलात में आयोजित 70वीं मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है।पिछले 21 सालों बाद भारत की झोली में इस खिताब के आने से देशभर में खुशी की लहर है।
विगत 12 दिसंबर को इस साल 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इजराइल में आयोजित किया गया था।इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने हिस्सा लिया था सबको पछाड़ हरनाज संधू ने खिताब अपने नाम कर लिया।
एक नजर में हरनाज संधू
●मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और पेशे से एक मॉडल हैं।
●हरनाज संधू ने 21 साल की उम्र में मॉडलिंग भी की और कई पेजेंट में हिस्सा भी लिया हालांकि इन सबके बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया।
● हरनाज संधू ने साल 2017 में भी मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था।मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं।
●हरनाज संधू रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस हैं और अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती है।हरनाज दो पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं। एक का नाम यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे है।
● 2018 में हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 के ताज से नवाजा गया था। दो प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया, जहाँ वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब हुईं।
● 2018 में हरनाज ने मिस इंडिया पंजाब खिताब जीतने के बाद द लैंडर्स म्यूजिक वीडियो ‘Tarthalli’ में काम किया। इस साल सितंबर में उन्होंने मिस डीवा यूनिवर्स इंडिया 2021 के ताज पर अपना कब्जा जमाया। एक्ट्रेस कृति सेनन ने हरनाज के सिर यह प्रतिष्ठित ताज सजाया था।
हरनाज की जीत पर सबसे ज्यादा किसी देश की तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं तो वो है इजरायल ऐसा होने की एक वजह ये भी है कि मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता इजरायल में ही हुई है। जहाँ कुछ लोग इजरायल को भारत के लिए लकी बता रहे हैं तो कई लोग भारत के खाते में मिस यूनिवर्स का ताज आने को लेकर भारत-इजरायल की दोस्ती का कनेक्शन भी तलाश कर रहे हैं।
लीडेन विश्वविधालय (नीदरलैंड्स) में भारत-इजरायल संबंधों के जानकार एसोसिएट प्रोफेसर निकोलस ब्लारेल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग मुझसे मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता के बारे में सवाल पूछेंगे तो मैं बता दूं कि मुझे नहीं लगता भारत और इजरायल के बीच बेहतर रणनीतिक संबंधों का इस जीत से कोई लेना-देना है। ये एक संयोग हो सकता है’।
I never thought I would be getting some questions about the Miss Universe 2021 contest. To preempt more Qs, I do not believe improved strategic ties between India & Israel had anything to do with the result! Although, you know what they say about coincidences… https://t.co/u5T2EdvTsc
— Nicolas Blarel (@nicoblar) December 13, 2021
India's Harnaaz Sandhu crowned Miss Universe 2021
Read @ANI Story | https://t.co/PjP42LmzK7#HarnaazSandhu #MissUniverse2021 pic.twitter.com/4Y5e60v87L
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2021
हरनाज संधू का पूरा परिवार मोहाली में रहता है।उनके अंदर कुछ कर दिखाने की जिद थी इसी जिद ने उन्हें ‘मिस यूनिवर्स 2021’ का ताज दिलाया।पेशे से मॉडल संधू ने जब इजरायल में चल रहे मिस यूनिवर्स 2021 में हिस्सा लिया, तो चंडीगढ़ समेत पूरे देश की निगाहें उनकी जीत पर थी।
इजरायली विदेश मंत्रालय की लोरेना खतीब ने मिस यूनिवर्स का ताज पहने हरनाज की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है, ‘मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के लिए बधाई हो मिस इंडिया हरनाज संधू। इजरायल इन इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के लिए बधाई हो हरनाज कौर। भारत ने
इजरायल में ये खिताब जीता, हमारे लिए इससे ज्यादा गर्व की बात क्या होगी।’
Mazal Tov! बधाई हो! 🎉
Congratulations @HarnaazKaur for winning the #MissUniverse! We couldn't be more proud that #India won the crown in #Israel!👑#MissUniverse2021 #HarnaazSandhu pic.twitter.com/oAKwW1KnAS
— Israel in India (@IsraelinIndia) December 13, 2021
मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली हरनाज संधू ने खास पल के लिये अपने पेरेंट्स को शुक्रिया किया है। मिस यूनिवर्स का कहना है कि उनके पेरेंट्स की गाइडेंस की वजह से वो ये मुकाम हासिल कर पाईं साथ ही उन्होंने सभी के प्यार और प्रार्थना के लिये भी थैंक्यू कहा।