जनपद बहराइच के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भारत सरकार के केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर को पत्र भेजकर आकांक्षात्मक जनपद बहराइच सहित उत्तर प्रदेश के समस्त 08 आकांक्षी जनपदों में कार्यरत परिषदीय शिक्षक व शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में गुजारिश की है जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री किशोर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर शिक्षकों की माँगे पूर्ण करने के लिये आशवस्त किया है।
संगठन ने पत्र भेजकर गुजारिश की है कि विभिन्न जनपदों से परिषदीय शिक्षक व शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण विगत वर्षों में यूपी की यशस्वी सरकार द्वारा किये गये हैं । परन्तु जनपद बहराइच सहित यूपी के समस्त 08 आकांक्षी जनपदों के परिषदीय शिक्षक व शिक्षिकायें इन जनपदों में कई वर्षों की सेवा देने के बाद भी अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के लाभ से वंचित हैं और अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण न हो पाने के कारण अपने पारिवारिक दायित्वों का भी सम्यक निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं ।
संगठन ने केंद्रीय राज्य मंत्री को अवगत कराते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के समस्त 08 आकांक्षी जनपदों में विभिन्न शिक्षक भर्तियों के द्वारा शिक्षकों के अधिकांश रिक्त पद भी भरे जा चुके हैं । अस्तु आपसे विनम्र निवेदन है कि यूपी के अन्य जनपदों की भांति जनपद बहराइच सहित समस्त 08 आकांक्षी जनपदों से परिषदीय शिक्षक व शिक्षिकाओं का भी मुक्त रूप से अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण किये जाने हेतु उक्त प्रकरण यूपी सरकार को सन्दर्भित करने की कृपा करें । जिससे आकांक्षी जनपदों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिकायें अपने गृह जनपद में स्थानान्तरित होकर निष्ठापूर्वक अपनी सेवायें देते हुये अपने पारिवारिक उत्तरदायित्वों का भी भली प्रकार निर्वहन कर सकें ।
आभार व्यक्त करते हुए संघ ने लिखा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बहराइच इस हेतु आपका सदैव आभारी रहेगा ।
संघ के पत्र का केंद्रीय राज्यमंत्री ने लिया संज्ञान
संघ द्वारा भेजे गए पत्र का केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने त्वरित संज्ञान लिया और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपने लैटर हैड पर पत्र लिखकर शिक्षकों की माँगों को पूर्ण करने की पेशकश की।
राज्यमंत्री कौशल किशोर ने भेजे गए पत्र में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए लिखा कि बहराइच के उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संगठन द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में कई वर्षो से कार्यरत शिक्षक शिक्षकाएं के आकांक्षी जनपद के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया है जो कि आपको संलग्नित किया है जिसमें संगठन द्वारा निम्न मांग की गयी है ।
●पहली ये कि 20 सितम्बर 2020 को आपके कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 54120 शिक्षक शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण कर दिए जाने की सूचना प्रसारित की गयी थी किन्तु मात्र 21695 शिक्षकों को ही इसका लाभ मिल पाया।
● दूसरा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लाभ से आकांक्षी जनपद वंचित रह गए थे।अतः आप से अनुरोध है की उपरोक्त विषय पर ध्यान देते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार कर नियमानुसार आकांक्षी जनपद से स्थानांतरण करने की कृपा करे ।
पत्र भेजने वालों में शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष शिवशंकर पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल पांडे, संयुक्त मंत्री जय प्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश रंजन सोनी व जिला मंत्री रामकुमार पांडे शामिल रहे।