उत्तर प्रदेश के डिपार्टमेंट ऑफ बेसिक एजुकेशन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के द्वारा जनपद लखीमपुर के ब्लाक निघासन के प्राथमिक विद्यालय फरदाहिया, बिजनौर ब्लॉक बुढ़नपुर के प्राथमिक विद्यालय क़ासमपुर वीरू खालसा, फिरोजाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला सिंधी, बाराबंकी के प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर सरैया व जवारीपुर, कम्पोजिट विद्यालय अमदहा व रजईपुर, गौतम बुद्ध नगर के ब्लॉक धनकौर के उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डपा की तस्वीरों को शेयर किया गया।
उत्तर प्रदेश के बेसिक परिषद स्कूलों में शासन द्वारा एक तरफ जहां कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स को गति दी जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक जिले के पांच स्कूलों को ‘शिक्षा भागीदार’ के रूप में चयनित करने के साथ निरंतर शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने का कार्य किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों की मॉनिटरिंग डिजिटल तरीके के साथ आला अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के तहत स्थलीय निरीक्षण के द्वारा भी की जा रही है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से प्राप्त सूचनाओं डिपार्टमेंट ऑफ बेसिक एजुकेशन के अधिकारिक ट्वीटर हैंडिल के द्वारा आम जनमानस तक प्रेषित किया जा रहा है इसके तहत उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में विभिन्न आदेशों के द्वारा सूचनाओं के आदान-प्रदान से निरंतर सुधार किया जा रहा है।
यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के एक नए आदेश के तहत परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आदेश आया है जिसमें कहा गया है कि अब कक्षा 1 में उन्हीं बच्चों का एडमिशन होगा, जिनकी उम्र 1 जुलाई तक 6 वर्ष पूरी हो गई है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।
कहा गया कि देश में लागू नई शिक्षा नीति के तहत शासन ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश की न्यूनतम आयु 6 वर्ष तय कर दी है। अब कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चों की आयु का निर्धारण किया गया है।
नए आदेश के तहत अब कक्षा 1 में 31 जुलाई को 6 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों को नामांकित किया जाएगा अर्थात जिन बच्चों की 1 अप्रैल को 5 वर्ष 8 माह की आयु पूरी हो चुकी हो अब ऐसे बच्चे स्कूल में दाखिला पा सकेंगे।
इसके अलावा आदेश में यह भी कहा गया है कि दाखिला पाने वाले बच्चों की आयु का निर्धारण का यह नियम पूर्व में नामांकित हो चुके बच्चों पर लागू नहीं होगा। आदेश का जारी तिथि से अनुपालन किया जाएगा।
एक अन्य आदेश के तहत कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में पीएमश्री योजना में चयनित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अत्याधुनिक संसाधनों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार के 6 व राज्य सरकार के 10 बिंदुओं पर विद्यालयों को सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत यूपी के प्रत्येक जिले के पांच स्कूलों को ‘शिक्षा भागीदार’ के रूप में चयनित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में संचालित निजी स्कूलों में चालू शैक्षिक सत्र 2023-24 में शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश के लिए तीसरे चरण के ऑनलाइन आवेदन 12 मई 2023 तक प्राप्त किए जाएंगे और मंडल के श्रमिकों के बच्चों को भी पढ़ाई की वे सुविधाएं मिलेंगी जो नवोदय विद्यालय के बच्चों को मिल रही हैं।
शिक्षकों के बहुप्रतीक्षित जनपद के अंदर ब्लॉक ट्रांसफर के लिए नए आदेश के तहत अब शिक्षकों के द्वारा 1 से 8 मई तक शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड विवरण में कमी होने पर आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया है जबकि 16 मई तक आपत्तियों का निस्तारण होगा। इसके बाद 22 मई को उन विद्यालयों की सूची आएगी जहां अधिक या कम शिक्षक हैं ओर लास्ट में 23 मई से ऑनलाइन आवेदन होंगे।
डिपार्टमेंट ऑफ बेसिक एजुकेशन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के द्वारा जनपद फिरोजाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला सिंधी में पुस्तकालय में पढ़ रहे बच्चों का फोटो शेयर करते हुए लिखा गया कि चलो, किताबों से करें दोस्ती…उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला सिंधी, फिरोज़ाबाद में बने पुस्तकालय से बच्चों में बढ़ रही है पढ़ने की आदत…मोबाइल युग में किताबों के करीब जा रहे हैं बच्चे…
चलो, किताबों से करें दोस्ती…
उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला सिंधी, फिरोज़ाबाद में बने पुस्तकालय से बच्चों में बढ़ रही है पढ़ने की आदत…मोबाइल युग में किताबों के करीब जा रहे हैं बच्चे…#schoolchaloabhiyanup @UPGovt @CMOfficeUP @thisissanjubjp pic.twitter.com/4NgolLEHT3— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) April 29, 2023
इसी तरह यूपी के जनपद बिजनौर ब्लॉक बुढ़नपुर का प्राथमिक विद्यालय क़ासमपुर वीरू खालसा का फोटो भी ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया गया और लिखा गया कि जी हां…ये अपने बेसिक स्कूल ही हैं…”ऑपरेशन कायाकल्प” के अंतर्गत 19 पैरामीटर पर हुए बदलावों के बाद कुछ ऐसा दिख रहा है जनपद बिजनौर के ब्लॉक बुढ़नपुर का प्राथमिक विद्यालय क़ासमपुर वीरू खालसा।
जी हां…ये अपने बेसिक स्कूल ही हैं…
"ऑपरेशन कायाकल्प" के अंतर्गत 19 पैरामीटर पर हुए बदलावों के बाद कुछ ऐसा दिख रहा है जनपद बिजनौर के ब्लॉक बुढ़नपुर का प्राथमिक विद्यालय क़ासमपुर वीरू खालसा। #बेसिक_का_कायाकल्प @UPGovt @CMOfficeUP @thisissanjubjp pic.twitter.com/gYbcP3wywG— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) April 29, 2023
इसी तरह बाराबंकी के प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर सरैया व जवारीपुर, कम्पोजिट विद्यालय अमदहा व रजईपुर के भ्रमण पर आए नाइजीरिया के प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल रेडीनेस, निपुण भारत आदि की जानकारी ली व शिक्षा के लिए @UPGovt के प्रयासों की सराहना की।
बाराबंकी के प्रा0वि0प्यारेपुर सरैया व जवारीपुर, कम्पोजिट विद्यालय अमदहा व रजईपुर के भ्रमण पर आए नाइजीरिया के प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल रेडीनेस, निपुण भारत आदि की जानकारी ली व शिक्षा के लिए @UPGovt के प्रयासों की सराहना की। #UPBasicEducationModel@CMOfficeUP @thisissanjubjp pic.twitter.com/u9aU7cXOUz
— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) April 29, 2023
यूपी के जनपद गौतम बुद्ध नगर के ब्लॉक धनकौर के उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डपा में 19 पैरामीटर्स के तहत विद्यालय में कराए गए कायाकल्प की तस्वीर को शेयर किया गया जिसमें लिखा गया कि हर रोज़ संवर रही हैं बेसिक की स्कूलों की तस्वीरें…ये है गौतमबुद्ध नगर जनपद के धनकौर ब्लॉक का उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डपा, जहां “ऑपरेशन कायाकल्प” के 19 पैरामीटर पर हुए सुधार साफ दिख रहे हैं…
डिपार्टमेंट ऑफ बेसिक एजुकेशन के द्वारा जनपद लखीमपुर के निघासन के प्राथमिक विद्यालय फरदहिया में चल रहे बच्चों का स्कूलों में दाखिला होते हुए फोटो शेयर किया गया और लिखा गया कि लखीमपुर खीरी के निघासन ब्लॉक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय फरदहिया में बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाने के लिए वृहद् नामांकन मेला व अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।