2012 के न्यू एड पर डिप्टी CM दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट को CM योगी आदित्यनाथ से सार्वजनिक कराने की मांग को लेकर लखनऊ के ईको गार्डन में बीएड टेट 2011 के अचयनित सुनील यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
धरना प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है जहाँ धरने में शामिल होने के लिये हज़ारों की संख्या में विभिन्न जिलों से अचनयनित पहुँच रहे हैं।
धरने में सँख्याबल बढ़ाने को लेकर धरने में मौजूद अचनयनित अभ्यर्थी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्यर्थियों के पहुँचने के लिये प्रेरित कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेरित करते हुए अचयनितों में हमीरपुर से सुरेश कुमार ने आंदोलन में आने के लिए लोगों से अपनी ब्लड रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए बड़ी मार्मिक अपील की उन्होंने लिखा कि साथियो मेरी और मेरी पत्नी की ब्लड रिपोर्ट व एक्सरे रिपोर्ट में है।इस वक़्त हम दोनों भयंकर बुखार व खाँसी से पीड़ित फ़िर भी पत्नी को अकेले छोड के मैं लखनऊ के लिये निकल रहा हूँ मेरे भाई और बहन भी आ रहे हैं इसलिये मेरे साथियों आप भी निकलिये क्योंकि, जैसे मुझे नौकरी की जरूरत है वैसे आप सभी को भी है। हमें सुनील भी व टीम पर गर्व है कि हमें ईमानदार योद्धा मिले हैं। हम जरुर कामयाब होंगे।
रेनू प्रजापति ने लिखा..
जिंदा है तो जिंदा होने का सबूत दीजिये आइये अपनी आवाज़ मिलाइये हमारी आवाज़ में अपने हक की लड़ाई में और अपने संघर्ष को सुखद अंत देने के लिये।
आगे रेनू ने प्रेम शंकर दुबे की रचना को भी पोस्ट किया
लखनऊ जिलाध्यक्ष अखिलेश शंकर ने आंदोलन को कवरेज देने वाली मीडिया का आभार जताते हुए लिखा कि सभी मीडिया बंधुओं को बहुत बहुत आभार हम लोगो की खबरों को प्रमुखता से मीडिया मे रखने के लिए,
यहै भी पढ़ें: लखनऊ के ईको गार्डन में बीएड टेट 2011 के अभ्यर्थियों द्वारा आंदोलन का आग़ाज़
हरिओम प्रकाश ने लिखा
तख्त पलट दो, ताज पलट दो
बेईमानों का राज बदल दो
रोजी ने लिखा
हमें हमारा अधिकार चाहिए बीएड टेट 2011 इको गार्डन पर धरना चल रहा सभी साथियों से विनम्र निवेदन अपने अधिकार के लिए संख्या बढाइये 9, 10 बस,
संगठन के पदाधिकारी विजय यादव ने एक पुरानी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की बीएड टेट 2011 के प्रतिनिधि मंडल से की गई पूर्व 5 मुलाकातें का सार।
पहली मुलाकात में कहा कि “आपलोग तो बीटीसी और शिक्षामित्रों से ज्यादा योग्य हैं और पिछली सरकारों ने आपके साथ अन्याय किया है आपके साथ न्याय जरूर करेगी हमारी सरकार।”
दूसरी मुलाकात -आर्डर में समस्या है विधिक सलाहकार लेकर आइए आपके साथ अन्याय नहीं होगा”
तीसरी मुलाकात- हमने कमेटी बना दी है जल्द ही आपको न्याय मिलेगा”
चौथी मुलाकात- “एक बाधा(ncte की अनुमति) हटा चुका हूं अब वैधता के बारे में रास्ता निकालकर आपको आपका हक देंगे और जिस दिन आपको नौकरी मिलेगी मुझे बहुत खुशी होगी”
और अंत में- हम कुछ नहीं कर सकते अगर आपको भर्ती किया तो हमारे अधिकारी जेल चले जायेंगे आर्डर करवा कर लाओ!!
3.30 पर शुरू होगा ट्विटर अभियान
सुनील यादव ने सभी अचयनितों से अपील की है कि आज 9 सितम्बर 3.30 बजे से सभी लोग ट्विटर अभियान का हिस्सा बने उन्हों ने लिखा
ठीक 3 बजकर 30 पर
ट्विटर पर आओ
#BEdTET2011_कमेटीरिपोर्टजारी_करो