CTET की परीक्षा जैसे जैसे बढ़ती जा रही है वैसे ही वैसे परीक्षा में पूँछे जाने वाले प्रश्नों की महत्ता बढ़ती जा रही है।आपको बता दें कि परीक्षा में जाने से पहले इन प्रश्नों को तैयार अवश्य कर लें।
CTET पर्यावरण अध्ययन
प्रश्न. निम्नलिखित वाहनीय ईंधनों में से किसको आजकल पर्यावरण स्नेही माना जाता है?
- पेट्रोल
- सम्पीडित प्राकृतिक गैस
- -5+6डीजल
- द्रवित पेट्रोलियम गैस
उत्तर : 2
प्रश्न. गैसीय अपशिष्ट है
- सब्जी एवं फलो के छिलके
- घरों की नालियों का गन्दा पान
- खेत खलिहानों से निकलने वाला कचरा
- लकड़ी, कोयला से जलने वाला धुआँ
उत्तर : 4
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-से पौधे दूर-दूर प्रसारित होंगे?
- बोजाणु द्वारा प्रकीणित पोधे
- बीज द्वारा प्रकाणित पौधे
- फल द्वारा प्रकीर्णित पौधे
- कायिक जनन द्वारा वितरित
उत्तर : 3
प्रश्न. जब एक जीव लाभ लेता है बिना दूसरे सहवासी जीव को प्रभावित किए, तो कहलाता है।
- परजीवी
- सहभोजी
- मृतोपजीवी
- सहजीवी
उत्तर : 2
प्रश्न. जब मोर साँप को खाता है, साँप कीड़ों को खाता है और कीड़े हरे पौधों को खाते हैं, तो मोर का पोषण तल है
- प्राथमिक उपभोक्ता
- प्राथमिक अपघटक
- खाद्य पिरामिड के शीर्ष पर
- अन्तिम अपघटक
उत्तर : 3
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा कायान्तारत शैल का उदाहरण है?
- बलुआ पत्थर
- संगमरमर
- ग्रेनाइट
- चूना पत्थर
उत्तर : 2
प्रश्न. महासागरों में निम्न में से कौन-सा लवण सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
- मैग्नीशियम सल्फेट
- कैल्शियम सल्फेट
- मैग्नीशियम क्लोराइड
- सोडियम क्लोराइड
उत्तर : 4
प्रश्न. राज्यसभा में होने वाली सम्भाओं की अध्यक्षता कौन करता है?
- उपराष्ट्रपति
- प्रधानमन्त्री
- राष्ट्रपति
- भारत का मुख्य न्यायाधीश
उत्तर : 1
प्रश्न. निम्न में से किस मिट्टी का विस्तार भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर है?
- काली मिट्टी
- लाल मिट्टी
- जलोढ़ मिट्टी
- बलुई मिट्टी
उत्तर : 3
प्रश्न. जो शाकाहारी जन्तु भोजन के लिए हरे पेड़-पौधों पर निर्भर रहते हैं
- प्रथम चरण उपभोक्ता
- तृतीय चरण उपभोक्ता
- द्वितीय चरण उपभोक्ता
- उपभोक्ता
उत्तर : 1
प्रश्न. राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स कहाँ स्थित है?
- डीडवाना
- नागौर
- बाड़मेर
- परबतसर
उत्तर : 1
प्रश्न. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम किस वर्ष किया गया था?
- 1985
- 1988
- 1981
- 1986
उत्तर : 4
प्रश्न. मलेरिया रोग होता है (किसके कारण से)
- प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम
- रिट्रोवाइरस
- एण्टअमीबा
- साल्मोनेला
उत्तर : 1
प्रश्न. पक्ष्माभ उपकला प्राणियों के शरीर में कहाँ मिलते हैं?
- आमाशय
- आंत्र
- श्वसनिका
- वायु कोष
उत्तर : 3
प्रश्न. निम्नांकित में से कौन-सा सरल ऊतक नहीं है?
- जाइलम
- पेरेनकाइमा
- स्क्लेरेनकाइमा
- कॉलेनकाइमा
उत्तर : 1
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक खनिज नहीं है?
- अदह
- स्फतीय
- फास्फेट
- नाइट्रोजन
उत्तर : 4
प्रश्न. नाइट्रोजन स्थिरीकरण किया जाता है।
- बिजली चमकने से
- उर्वरक से
- स्थिरीकरण जीवाणु से
- ये सभी
उत्तर : 4
प्रश्न. भारत में प्रथम प्रमुख पर्यावरण संरक्षण अधिनियम जिसे प्रख्यापित किया गया
- जल अधिनियम
- वायु अधिनियम
- पर्यावरण अधिनियम
- ध्वनि प्रदूषण अधिनियम
उत्तर : 1
प्रश्न. ओजोन परत की मोटाई नापी जाती है।
- पी.पी.एम में
- डेसीबल्स में
- पी.पी. बी में
- डॉब्सन इकाई में
उत्तर : 4
प्रश्न. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम अधिनियमित किया गया था।
- वर्ष 1992 मे
- वर्ष 1986 मे
- वर्ष 1984 मे
- वर्ष 1974 मे
उत्तर : 2
प्रश्न. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था?
- 1982
- 1992
- 1986
- 1996
उत्तर : 3
प्रश्न. भू-मण्डलीय तापन का कारण है।
- हिमनदों में वृद्धि
- कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि
- कार्बन डाइऑक्साइड में कमी
- वनों में वृद्धि
उत्तर : 2
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक जैव-विविधता पायी जाती है?
- शीतोष्ण पर्णपाती वन बायोम
- उष्णकटिबन्धीय सदाबहार वर्षा वन बायोम
- शीतोष्ण घास प्रदेश बायोम
- सवाना बायोम
उत्तर : 2
प्रश्न. निम्न में से किस मृदा का निर्माण लावा द्वारा होता है?
- लाल मिट्टी
- काली मिट्टी
- जलोढ़ मिट्टी
- लैटेराइट मिट्टी
उत्तर : 2
प्रश्न. वायुमण्डल की कौन-सी परत प्रकाश की पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी की सतह पर आने से रोकती है?
- समताप मण्डल
- आयन मण्डल
- क्षोभ मण्डल
- मध्य मण्डल
उत्तर : 1
प्रश्न. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण हेतु निम्न में से कौन-सा उद्देश्य आवश्यक नहीं है?
- भौतिक और सामाजिक पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना
- विज्ञान के आधारभूत प्रत्ययों और सिद्धान्तों को रटकर याद कर लेना
- पर्यावरण को खोजने (जानने) के अवसर प्रदान करना
- अवलोकन, मापन, भविष्य कथन और वर्गीकरण जैसे कौशलो का विकास करना
उत्तर : 2
प्रश्न. पेड़ों की कटाई घटाती है
- वर्षा
- मृदा अपरदन
- भूस्खलन
- ये सभी
उत्तर : 1
प्रश्न. प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन में मानव समुदाय सीखने-सिखाने का एक महत्त्वर्ण संसाधन है, क्योंकि
- यह वास्तविक स्थितियों में सीखने के अवसर उपलब्ध कराता है
- यह आसानी से उपलब्ध होने वाला संसाधन है
- इसमें समझदार और बुजुर्ग व्यक्ति होते हैं।
- उपरोक्त सभी अवसर प्राप्त होते हैं
उत्तर : 4
प्रश्न. भागीरथी नदी का उद्गम स्थल हैं।
- पिण्डारी ग्लेशियर
- चौराबारी झील
- सतोपन्थ ग्लेशियर
- गंगोत्री ग्लेशियर
उत्तर : 4
●CTET पर्यावरण
Q 1. निम्न में से कौन सी समानता शेर और बाघ में पाई जाती है?
(a) दोनों अंधेरे में अपनी मूंछों की सहायता से शिकार का पता लगा लेते हैं
(b) दोनों की दहाड़ बहुत दूर तक सुनाई देती है
(c) दोनों की दृष्टि मनुष्य से 6 गुना ज्यादा होती है
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q 2. प्याज , आलू , अदरक है?
(a) शल्क
(b) अपस्थानिक जड़ ए
(c) तना
(d) जड़
Ans:- (c)
Q 3. निम्न में से कौन बीज है?
(a) सौंफ
(b) काली मिर्च
(c) चावल
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q 4. इस बीमारी की दवाई सिनकोना नामक पेड़ की छाल से बनती है इस बीमारी को दूर करने के लिए तालाबों ,जलाशयों में मछलियां पाली जाती है। यह बीमारी है?
(a) डेंगू
(b) मलेरिया
(c) रेबीज
(d) चिकनगुनिया
Ans:- (b)
Q 5. गुजरात के पड़ोसी राज्य कौन कौन से हैं?
(a) राजस्थान , मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र
(b) बिहार , राजस्थान और मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र , राजस्थान और छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश , राजस्थान और उत्तर प्रदेश
Ans:- (a)
Q 6. एक किसान अनाज को भूसे से अलग करना चाहता है। इसे उसे प्रक्रिया के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है । जिसे___ कहते हैं?
(a) सूप
(b) सूक्ष्मता से चुनना
(c) कटाई
(d) भूसी निकलना
Ans:- (d)
Q 7. पर्यावरण अध्ययन की प्रकृति निम्नलिखित का समर्थन नहीं करती?
(a) बच्चे कम गलतियां करें
(b) बच्चे बहुत से प्रश्न पूछे
(c) बच्चों को खोज के लिए पर्याप्त स्थान मिले
(d) बच्चों को करके सीखने का अवसर मिले
Ans:- (a)
Q 8. इस्किमों अपना घर ‘इग्लू ‘ बर्फ से बनाते हैं । इसका क्या कारण होता है?
(a) बर्फ ठंडी वायु तथा पानी को अंदर नही आने देता
(b) ध्रुवीय क्षेत्रों में केवल बर्फ ही मिलती है
(c) बर्फ मुफ्त की मिलती है दूसरे पदार्थों में पैसे लगते हैं
(d) बर्फ की दीवारों के बीच हवा अंदर की गर्मी को बाहर जाने से रोकती है
Ans:- (d)
Q 9.निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी पेड़ की ऊंची डाल पर अपना घोंसला बनाता है?
(a) फाख्ता
(b) कलचिड़ी
(c) शकरखोरा
(d) कौआ
Ans:- (d)
Q 10.निम्नलिखित में से कौन सा गीत मधुमक्खियों की भांति बस्ती में एक साथ नहीं रहता है?
(a) चींटी
(b) दीमक
(c) मकड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
CTET ज़ीन प्याज़े
Q1. पियाजेट के अनुसार, पहले ज्ञानेन्द्रिय उप-चरण के दौरान शिशुओं का व्यवहार होता है?
Ans:- कर्मकर्त्ता
Q2. जीन पियाजे मुख्य रूप से किस के अध्ययन के लिए जाने जाते हैं?
Ans:- संज्ञानात्मक विकास
Q3. वह स्तर जिसमें बच्चा किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप में सोचना शुरु करता है कहा जाता है?
Ans:- मूर्त क्रियात्मक अवस्था (7 से 11 वर्ष)
Q4. जीन पियाजे के अनुसार अधिगम के लिए क्या आवश्यक है ?
Ans:- विद्यार्थियों के द्वारा पर्यावरण की सक्रिय खोजबीन
Q5. जीन पियाजे के अनुसार नवीन जानकारी में संशोधन की प्रक्रिया को कहते हैं?
Ans:- समावेशन
Q6. जीन पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास के किस अवस्था में बालक वस्तु को पहचानने की कोशिश करता है तथा जैविक क्रियाओं को अपनाता है?
Ans:- संवेदनात्मक गामक अवस्था (शैशववस्था 0 से 2 वर्ष)
Q7. जीन पियाजे ने किस अवस्था को खोज की अवस्था कहा है ?
Ans:- पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (2 से 7 वर्ष तक)
Q8. जीन पियाजे के अनुसार बच्चों का चिंतन वयस्कों की अपेक्षा कैसा होता है?
Ans:- बच्चों का चिंतन वयस्कों से प्रकार मे भिन्न होता है बजाय मात्रा के
Q9. पियाजे के अनुसार विकास को प्रभावित करने में किसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है?
Ans:- भौतिक विश्व के साथ अनुभव
Q10. पियाजे के सिद्धांत के अनुसार व्यक्ति के संज्ञानात्मक विकास को प्रभावित नहीं करता है?
Ans:- सामाजिक अनुभव
Q11. अमूर्त वैज्ञानिक चिंतन के लिए क्षमता का विकास किस अवस्था की एक विशेषता है?
Ans:- औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
Q12. पियाजे के सिद्धांत के अनुसार बच्चा सीखता है?
Ans:- अनुकूलन की प्रक्रिया द्वारा
Q13. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अनुसार संवेदी क्रियात्मक अवस्था होती है?
Ans:-जन्म से 2 वर्ष
Q14. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक बाल विकास की अवस्थाएं हैं ?
Ans:- चार
Q15. जीन पियाजे एवं लेव वायगोस्की जैसे संरचनावादी अधिगम को किस रूप में देखते हैं?
Ans:- सक्रिय विनियोजन से अर्थ -निर्माण की प्रक्रिया
Q.16 पियाजे के अनुसार विकास की पहली अवस्था के दौरान बच्चा …… सबसे बेहतर सीखता है
Ans:- इंद्रियों के प्रयोग द्वारा
Q.17 पियाजे के अनुसार मुर्त संक्रियाओ का स्तर किस अवधि में घटित होता है
Ans:- 7 से 11 वर्ष
Q.18 किसी वस्तु के स्थायित्व की अवधारणा पियाजे के विकास के किस चरण में प्राप्त हो जाती है ?
Ans:- संवेदी गामक के संदर्भ में
Q.19 पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के चरणों के अनुसार इंद्रिय -गाम (संवेदी- प्रेरक) अवस्था किसके साथ संबंधित है
Ans:- अनुकरण स्मृति और मानसिक निरूपण
Q.20 पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से निहितार्थ निकालते हुए ग्रेड 6 से 8 के शिक्षक को अपनी कक्षा में क्या करना चाहिए ?
Ans:- ऐसी समस्याएं प्रस्तुत करनी चाहिए जिसमें तर्क आधारित समाधान की आवश्यकता होती है
इन प्रश्नों के उत्तर सबसे लास्ट में दिए गए हैं…
Q.1 जीवन का अनोखा काल माना गया है?
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था
Q.2 शिक्षा का मुख्य केंद्र बिंदु होता है?
(a) शिक्षक
(b) विद्यार्थी
(c) मूल्यांकन
(d) पाठ्य विषय वस्तु
Q.3 मापन द्वारा प्राप्त मान होता है?
(a) निरपेक्ष
(b) सापेक्षिक
(c)निरपेक्ष एवं सापेक्ष दोनों ही
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.4 बालकों का सर्वाधिक रूप में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है?
(a) घर में
(b) मित्रों एवं साथियों के साथ अंतः क्रिया करके
(c) विद्यालय एवं कक्षा में
(d) खेल के मैदान में
Q.5 अभिवृत्ति से प्रभावित होता है? बालक का-
(a) व्यक्तित्व
(b) व्यवहार
(c) अधिगम
(d) उक्त तीनों ही
Q.6 टर्मन ने बुद्धि को निम्नलिखित में से कौन-सी योग्यता माना है?
(a) समायोजन
(b) अमूर्त चिंतन
(c) सीखना
(d) समस्या समाधान
Q.7 व्यक्ति का वह गुण जिसके माध्यम से वह परिस्थितियों से सामंजस्य बनाए रखता है कहलाता है?
(a) संतुलन
(b) समायोजन
(c) संस्थापन
(d) समरसता
Q.8 सामान्यतः उपचारात्मक शिक्षण का आयोजन उन बालकों हेतु किया जाता है जो होते हैं?
(a) मानसिक रूप से मंद
(b) शारीरिक रूप से विकलांग
(c) प्रतिभाशाली
(d) शैक्षिक रूप मे पिछड़े हुए
Q.9 बालकों के भाषा विकास पर निम्न में से किस कारक का प्रभाव सर्वाधिक रूप से पड़ता है?
(a) शारीरिक स्वास्थ्य
(b) बौद्धिक विकास
(c) यौन भेद
(d) परिवार की सामाजिक आर्थिक स्थिति
Q.10 पियाजे के मतानुसार संज्ञानात्मक विकास का प्रथम चरण है?
(a) पूर्व संप्रत्यात्मक स्तर
(b) अंतःप्रज्ञात्मक स्तर
(c) संवेदी गतिशील स्तर
(d) मूर्त संक्रिया स्तर
Q.11 बालक में सामान्य सामाजिक एवं मानसिक विकास के लिए निम्न में से कौन सी आयु अवधि महत्वपूर्ण है?
(a) जन्म से 5 वर्ष
(b) 8 से 10 वर्ष
(c) 10 से 15 वर्ष
(d) 15 वर्ष से ऊपर
Q.12 पिछड़े बालको की पहचान के लिए निम्नलिखित में से कौन सी सूचना सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी?
(a) बुद्धि लब्धि
(b) शैक्षिक लब्धि
(c) मानसिक आयु
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.13 सृजनात्मकता के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कारक बाधक नहीं है?
(a) एकाधिकारिक उपागम
(b) कठोर आदतें
(c) परंपरावादी दृष्टिकोण
(d) अनुक्रिया में स्वतंत्रता
Q.14 वे बालक जो सामान्य सामाजिक नियमों के विरुद्ध आचरण करते हैं कहलाते हैं?
(a) पिछड़े बालक
(b) दिव्यांग बालक
(c) समस्यात्मक बालक
(d) मानसिक रूप से मंद बालक
Q.15 समायोजन से अभिप्राय है?
(a) व्यक्ति की आवश्यकताओं की पूर्ति
(b) आवश्यकताओ की पूर्ति उपरांत प्राप्त संतुष्टि
(c) वातावरण के साथ संतुलन बनाना
(d) उपरोक्त तीनों ही
1 (b), 2 (b), 3 (a), 4 (c), 5 (d), 6 (b), 7 (b), 8 (d), 9 (a), 10 (c), 11 (a), 12 (b), 13 (d), 14 (c), 15 (d)
नई शिक्षा नीति 2020 से महत्वपूर्ण प्रश्न
Q.1 नई शिक्षा नीति 2020 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय को क्या नाम दिया गया है?
(a) development minister
(b) human resource ministry
(c) education ministry
(d) new education ministry
Ans-(c)
Q.2 नई शिक्षा नीति 2020 में 10+2 शिक्षा नीति का नया पैटर्न क्या है ?
(a) 5+ 3+ 4 + 3
(b) 5+3+3+4
(c) 5 + 4 +3 +4
(d) 5+ 4 +3+4
Ans-(b)
Q.3 2020 की नई शिक्षा नीति में संख्या 5 को किस चरण में कहा जाता है ?
(a) middle stage
(b) foundation stage
(c) Secondary stage
(d) preparatory stage
Ans-(b)
Q.4 न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 में किस वर्ग का कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू होगा ?
(a) class-5
(b) class -6
(c) class -7
(d) class -8
Ans-(b)
Q.5 नई शिक्षा नीति 2020 किसने तैयार की है ?
(a) Kothari aayog
(b) c kasturirangan samiti
(c) CBSE
(d) Indian planning commission
Ans-(b)
Q.6 नई शिक्षा नीति 2020 के अध्यक्ष कौन है ?
(a)Dr. k Kasturi Ranjan
(b) Narendra Modi
(c) Ramesh pokhriyal
(d) none of these
Ans-(a)
Q.7 नई शिक्षा नीति के अनुसार अब पीएचडी करने के लिए क्या आवश्यक है ?
(a) 3 year bachelor degree
(b) 5 year bachelor degree
(c) 4 years bachelor degree
(d) 2 years bachelor degree
Ans-(c)
Q.8 जीडीपी का कितना प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 में खर्च किया जाएगा ?
(a) 5%
(b) 6%
(c) 7%
(d) 4%
Ans-(b)
Q.9 Law और मेडिकल एजुकेशन को छोड़कर समस्त उच्च शिक्षा के लिए एकल निकाय के रूप में किस आयोग का गठन किया जाएगा
(a) HECI
(b) HETI
(c) NHEB
(d) NRFI
Ans-(a)
Q.10 नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार वोकेशनल कोर्स किस कक्षा से शुरू किए जाएंगे ?
(a) class- 5
(b) class-6
(c) class-8
(d) class-7
Ans-(b)
Q.11 कितने वर्षों के बाद भारत में नई शिक्षा नीति 2020 की घोषणा की गई ?
(a) 34 वर्ष
(b) 52 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 33 वर्ष
Ans-(a)
Q.12 नई शिक्षा नीति नीति 2020 में कौन सी भाषा को कक्षा 5 तक खत्म कर दिया गया है?
(a) English
(b) Hindi
(c) Urdu
(d) Sanskrit
Ans-(a)
Q.13 नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पांचवी कक्षा तक की शिक्षा किस भाषा में होगी ?
(a)फ्रेंच भाषा
(b) अंग्रेजी भाषा
(c) मातृभाषा स्थानीय भाषा या क्षेत्रीय भाषा
(d) संस्कृत भाषा
Ans-(c)
Q.14 नई शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य किस वर्ष तक 3 से 18 आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा प्रदान कराना है ?
(a) वर्ष 2040 तक
(b)वर्ष 2025 तक
(c) वर्ष 2030 तक
(d) वर्ष 2035 तक
Ans-(c)
Q.15 किस वर्ष तक स्कूली शिक्षा में 100% के साथ माध्यमिक स्तर तक Education for all का लक्ष्य रखा गया है?
(a) वर्ष 2040 तक
(b) वर्ष 2030 तक
(c) वर्ष 2025 तक
(d) वर्ष 2035 तक
Ans-(b)
Q.16 किस वर्ष तक उच्च प्राथमिक स्तर में 50% GER पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) वर्ष 2040 तक
(b) वर्ष 2035 तक
(c) वर्ष 2045 तक
(d) वर्ष 2030 तक
Ans-(b)