यूपी सरकार ने ऐलान किया है कि 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8वीं और 1 सितंबर से कक्षा 1 से 5वीं के लिए भी स्कूल खोल दिए जाएंगे हालांकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जाएगा और माता-पिता की मंजूरी भी जरूरी होगी अब चूँकि राज्य सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है तो अब स्कूल प्रशासन को फैसला लेना होगा।
सार
● आज सम्पन्न हुई बैठक में लिया गया निर्णय
●कोरोना की घटती रफ्तार के बीच यूपी सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने का लिया फैसला
●16 अगस्त अर्थात आज से 9वीं से 12वीं के स्कूल खुले
● अब यूपी में बाकी कक्षाओं के स्कूल भी जल्द खुल जाएंगे
● यूपी सरकार ने 23 अगस्त से 6 से 8वीं और 1 से 5वी तक के स्कूल 1 सितंबर से खोलने को कहा
कोरोना की घटती रफ्तार के बीच योगी सरकार ने अब चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने का फैसला किया है जिसके तहत उत्तर प्रदेश में दो चरणों में कक्षा 6 से 8वीं और कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के मुताबिक राज्य में 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे जबकि 1 सितंबर से प्राइमरी स्कूलों यानी कक्षा 1 से 5वीं तक की ऑफलाइन पढ़ाई शुरु कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी की स्थिति अब नियंत्रण में है ऐसे में स्कूल खोलने की दिशा में कदम उठाया जा सकता है। टीम-9 की बैठक के बाद सीएम ने कहा कि स्कूल खुलने के साथ-साथ अब प्रवेश प्रक्रिया भी जारी रखी जाएगी।
राज्य सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है, अब स्कूल प्रशासन को फैसला लेना होगा और उसी हिसाब से कोविड गाइडलाइन के साथ तैयारी करनी होगी। इससे पहले सोमवार से पूरे राज्य भर में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं। इस दौरान दो शिफ्ट में 50-50 फीसदी स्टूडेंट्स बुलाए गए। पहली शिफ्ट सुबह 8 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 12.30 बजे से 4.30 तक होगी।
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के कुछ स्कूल कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन के साथ छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार को खुल गए। पहले दिन अनुपस्थिति कम है, लेकिन बच्चे उत्साहित दिखे।
स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। स्कूलों में हैंड सैनिटाइजर, मास्क, पल्स ऑक्सिमीटर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था कराई गई है। फिलहाल सोमवार से शुक्रवार तक हफ्ते में पांच दिन ही क्लास लगेंगी। साथ ही यह फैसला लिया गया है कि स्कूलों में असेंबली नहीं होगी और इंटरवल के दौरान भी क्लास में लंच करना होगा।
मुख्यमंत्री योगी ने किया ट्वीट
इसके अलावा आज सीएम योगी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, सभी बच्चों और युवाओं का अभिनंदन। आज से आपके प्रदेश में विद्यालय खुल रहे हैं। आप सभी मन लगाकर पढ़ें। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। कोरोना महामारी में बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं।
सभी बच्चों और युवाओं का अभिनंदन।
आज से आपके प्रदेश में विद्यालय खुल रहे हैं।
आप सभी मन लगाकर पढ़ें। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। कोरोना महामारी में बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है।
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2021
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि स्वतंत्रता दिवस के बाद आज सोमवार से माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में आज से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। इस दौरान स्कूल दो पालियों में संचालित किए जा रहे हैं और दोनों पालियों में स्टूडेंट आधे-आधे की संख्या में बुलाए गए हैं।आज प्रदेश में कई जगह स्कूल खुल गए हैं लेकिन स्टूडेंट की संख्या काफी कम बताई जा रही है।
यूपी में कोरोना से स्थिति बेहतर हुई है। रविवार को 49 जिलों में संक्रमण के नये मामले नहीं मिले है जबकि 26 जिलों में सिंगल डिजिट में कोरोना केस मिले। इसके अलावा 15 जनपदों में ऐक्टिव केस अब जीरो गए हैं। अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बहराइच, फर्रुखाबाद, हाथरस, कौशांबी, सहारनपुर, शामली, चित्रकूट, फिरोजाबाद, हरदोई, कासगंज, महोबा और सोनभद्र में अब कोविड-19 के एक भी केस बाकी नहीं है।