कोरोना काल में अपने आप को शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ रखकर छात्रों को निरोगी जीवन व्यतीत करने के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से छावनी परिषद के नालन्दा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस शाहजहाँपुर द्वारा ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
नालन्दा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस द्वारा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय में योगा स्ट्रक्टर स्मिता वर्मा के निर्देशन में आयोजित ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ इस दौरान योगाचार्या स्मिता वर्मा ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम, पर्वतासन, भुजंगासन, वृक्षासन, मत्स्यासन, गोमुखासन, ब्रजआसन जैसे अनेकों योगासन एवं अनुलोम -विलोम, कपालभाति, भ्रामरी एवं भ्त्रिरका प्राणायाम जैसे प्राणायाम का अभ्यास कराया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन योग कार्यक्रम में कैट बोर्ड के CEO किरण सवंडकर के साथ समस्त कर्मचारी ,नालन्दा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की प्रधानाचार्या के साथ समस्त स्टाफ , बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
इससे पहले योग कार्यक्रम का पांच दिवसीय ऑनलाइन योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी लोगों ने प्राणायाम और विभिन्न आसनों को सीखा।