उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कोरोना महामारी की वजह से साल 2020-21 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर 56 लाख छात्रों को प्रमोट करने का ऐलान किया था जिसके चलते यूपी बोर्ड के 56 लाख छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। बोर्ड अगले हफ्ते हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर सकता है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने हाल ही में यह कहा था कि यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट का परिणाम जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
हाइलाइट्स:
●दसवीं और बारहवीं का परिणाम जुलाई के दूसरे सप्ताह तक हो सकता है घोषित
●यूपी बोर्ड के 56 लाख छात्रों को परिणाम का है इंतज़ार
●30:30:40 का तय हुआ फॉर्मूला
●त्रुटि संशोधन के लिए बोर्ड ने छात्रों के लिए दिया मौका
●पिछले वर्ष 27 जून को जारी हुआ था परिणाम
●results.upmsp.edu.in पर देखा जा सकता है परिणाम
लेकिन इस बीच यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड छात्रों को उनके नाम या माता-पिता अथवा किसी व्यक्तिगत जानकारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि में सुधार करने का मौका दे दिया है जिसका हजारों स्टूडेंट्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
इसकी सूचना के संबंध में बोर्ड ने कुछ दिन पहले एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया था। ऐसे में अगर 10वीं, 12वीं के किसी भी विद्यार्थी ने बोर्ड फॉर्म भरने के दौरान अपनी व्यतिगत जानकारी में कोई गलती कर दी हो तो वो जल्द से जल्द बोर्ड की UPMSP की वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में नोटिफिकेशन देख लें और अपने स्कूल में इसके लिए संपर्क कर गलती मे सुधार के लिए ऐप्लीकेशन दे दें।
पिछले वर्ष जून में जारी हुआ था परिणाम
बता दें कि पिछले वर्ष यानी सत्र 2019-20 में उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 27 जून को कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया था। हालांकि पिछले वर्ष निर्धारित समय पर परीक्षा पूर्ण हो गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से परिणाम जारी करने में देरी हो गई थी। गौरतलब है कि यूपी प्रदेश बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट दोनों का ही परिणाम एक साथ जारी करता है।
56.04 लाख विद्यार्थियों ने कराया था पंजीकरण
इस वर्ष यूपी बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए 56,04,628 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए क्रमश: 29,94,312 और 26,10,316 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
परीक्षा के लिये रजिस्टर करने वाले छात्र, अपना रिपोर्टकार्ड आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकेंगे। परिणाम चेक करने के लिये छात्रों को अपने रोल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। छात्र upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
इस फार्मूले के आधार पर तैयार हुआ है परिणाम
बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बढ़ती दर को देखते हुए यूपी बोर्ड ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। जिसके बाद कक्षा दसवीं का परिणाम आतंरिक मूल्यांकन और कक्षा बारहवीं का परिणाम 30:30:40 फॉर्मूले के तहत तैयारी किया जाएगा।