उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कल 17 नवंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख थी मगर कल एडमिट कार्ड जारी नहीं हो सके।
UPTET में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से पूरा दिन एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन देखते रहे।मगर बोर्ड द्वारा कल 17 नवंबर को कोई नोटिफिकेशन नहीं आया जिससे परीक्षा टलने को लेकर अभ्यर्थी संशकित हो गए हैं। अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि आज बोर्ड द्वारा आज 18 नवंबर को updeled.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि UPTET की परीक्षा का आयोजन इसी महीने किया जाना है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लास्ट डेट 28 नवंबर है।
हेल्पलाइन नम्बर से मिलेगी हेल्प
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य दस्तावेजों में से एक है। एडमिट कार्ड पर उल्लिखित विवरण में कोई विसंगति पाए जाने पर, उम्मीदवार हेल्प डेस्क पर 05322466761, 0532-2466769, 0532-2467504 या [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 पर अधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का अनुसरण करते रहें।
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था के अनुसार, इस बार विभाग राज्य के विभिन्न स्कूलों में कुल 51,112 रिक्त सीटों पर लोगों की भर्ती करेगा।