23 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में हुई टीईटी की परीक्षा एक बार फ़िर से सवालिया निशान खड़े कर रही है।अगर कहा जाए कि अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ हुआ तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं।
अब इसे केवल संयोग कहें या कुछ और, लेकिन प्रश्न उठ रहे हैैं कि 23 जनवरी को हुई परीक्षा में यूपीटीईटी -2021 के प्रश्नपत्र में अधिकांश सवाल वर्ष 2017 की यूपीटीईटी से हू- बहू उतार दिए गए। और उस पर मज़ा यह कि ऐसा किसी एक विषय के प्रश्नों में नहीं, बल्कि सभी पार्ट के प्रश्नों में हुआ है। इस स्थिति पर अभ्यर्थियों गुस्सा जताते हुए निराश मन से हैरानी जताई उनका कहना है कि हिंदी विषय में अपठित गद्यांश तक रिपीट हो गया । युवा मंच ने इस मसले पर मुख्यमंत्री को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में 2017 के सवालों की पुनरावृत्ति केवल कुछ प्रश्नों तक सीमित नहीं है। जूनियर स्तर पर सभी सवाल 2017 से पेपर से आए हैं। इन सवालों की मूल भाषा समान है लेकिन उत्तर के क्रमांक बदले हुए हैं। रविवार को दो पालियों में हुई इस परीक्षा में 2017 से जो सवाल 2021 के पेपर में रिपीट हुए हैं, उसमें पांच-पांच सवालों का पैटर्न है। प्राइमरी स्तर पर भी सवाल रिपीट हुए हैं, लेकिन जूनियर के सापेक्ष इनकी संख्या कम है। सोमवार को 2017 और 2021 टीईटी की मूल बुकलेट के सवाल मिलान करते ही छात्रों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सभी सवालों के पुराने पेपर से आने का असर रिजल्ट पर पड़ सकता है। इस बार ना केवल औसत प्राप्तांक बढ़ने की उम्मीद है बल्कि उत्तीर्ण प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होगी।
अभ्यर्थियों ने दावा किया है कि शिक्षण विधि, हिंदी, संस्कृत, गणित और पर्यावरण अध्ययन में पूछे गए अधिकांश प्रश्न वर्ष 2017 से हूबहू लिए गए हैैं। सिर्फ प्रश्नों का क्रम और उसके उत्तरों का क्रम बदला गया है।
● हिंदी में 2021 की परीक्षा में 31 नंबर पर प्रश्न है- घुमक्कड़ शब्द में कौन सा प्रत्यय है?
● 32 नंबर पर प्रश्न है- महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?
● 33 नंबर पर प्रश्न है स्वच्छंद में कौन सी संधि है। वर्ष 2017 की यूपीटीईटी में भी यही प्रश्न थे।
वर्ष 2017 की यूपीटीईटी में भी यही प्रश्न थे, लेकिन प्रश्नों का क्रम 56,57,58 था। इसी तरह 20 से ज्यादा प्रश्न दोनों वर्षों के प्रश्नपत्रोंं में हैं।
रिपीट सवालों की संख्या
● कुल मिलाकर प्राइमरी स्तर के टीईटी में चाइल्ड डवलपमेंट पैडॉगॉगी सेक्शन में 15,
● हिन्दी में 23 प्रश्न,
● अंग्रेजी में 8 प्रश्न,
● संस्कृत में 18 प्रश्न,
● गणित में 16 प्रश्न और
● पर्यावरण अध्ययन में 17 सवाल 2017 के पेपर से हैं।
आपको यह भी बता दें कि रविवार-2022 को हुए यूपी के टीईटी के पेपर को जूनियर स्तर पर 2017 और 2021 का एक ही पेपर कहा जा सकता है मतलब की दोनों की बुकलेट सीरीज ‘C’ से सवालों का मिलान करने पर चाइल्ड डवलपमेंट पैडॉगॉगी सेक्शन में रविवार को आया प्रश्न संख्या एक 2017 में 24 वें नंबर पर है।
प्रश्न दो, तीन, चार और पांच 2017 की बुकलेट में 25-28 तक क्रमवार हैं। रविवार के पेपर में प्रश्न समान है, लेकिन उत्तर के विकल्प के क्रम बदले हुए हैं।
2021 के पेपर में प्रश्न छह से 10 तक 2017 की बुकलेट में 14-18 नंबर पर हैं। सभी सेक्शन में पांच-पांच प्रश्नों को ग्रुप को आगे-पीछे किया गया है।
दोनों बुकलेट के प्रश्न मिलाने पर हिन्दी, अंग्रेजी, गणित-साइंस और सामाजिक विज्ञान में सभी प्रश्न 2017 से मिल रहे हैं। यानी 2017 का पेपर सौ फीसदी रविवार को जूनियर में रिपीट हुआ।