स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव के अंतर्गत छावनी परिषद स्थित नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस शाहजहाँपुर द्वारा दिनांक 15 अगस्त 2021 को अन्तर्विद्यालयी स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें शाहजहाँपुर के अन्य सभी विद्यालयों के बच्चे भी प्रतिभाग कर सकते हैं।
lo
नालन्दा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की प्रधानाचार्या अनीता श्रीवास्तव ने न्यूज़ पी आर को फोन वार्ता कर बताया कि 15 अगस्त पर होने वाले अमृत महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमो के शेड्यूल को जारी कर दिया गया है जिसमें 9 बजे ध्वजारोहण होगा तत्पश्चात प्रतिगोगिताएँ आरम्भ होंगी।
15 अगस्त को ही मध्याह्न भोजन योजना का पदार्पण करेंगे CEO किरण सवंडकर
इस दौरान विद्यालय में बच्चों के लिए शुरू होने वाले मध्याह्न भोजन योजना का पदार्पण कैंट सी. ई. ओ. किरण सवंडकर द्वारा किया जाएगा । प्रधानाचार्या अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि सीईओ किरण सवंडकर के मार्गदर्शन में विद्यालय ने नित नई ऊंचाइयों को छुआ है जिसमें उनके द्वारा कराया गया विद्यालय का कायाकल्प सबसे अनूठा उदाहरण है।विद्यालय की दसवीं की मान्यता भी मिलने वालीं है जिससे समग्र शिक्षा अभियान के तहत बच्चों के लिए अन्य सभी सुविधाएं भी मिलना शुरू हो जाएंगी।
75वीं आजादी पर होगी अमृत महोत्सव प्रतियोगिता
अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय द्वारा दीवार पेन्टिंग प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता , फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता , एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इन सभी प्रतियोगिताओं की थीम स्वतंत्रता दिवस से संबंधित ही रहेगी उन्होंने कहा ये सभी प्रतियोगिताएं निशुल्क है जिसकी कोई भी एंट्री फ़ीस नहीं है। प्रतियोगिता में बच्चे देशभक्ति , देश प्रेम स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय सेना आदि से संबंधित थीम को प्रस्तुत कर सकते हैं ।
प्रतियोगिता कराने के लिए स्थान रहेंगे निर्धारित
नालन्दा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस द्वारा कराई जा रही प्रतियोगिताओं के स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं। रंगोली प्रतियोगिता नालन्दा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के मुख्य गेट पर आयोजित होगी जब कि वॉल पेंटिंग मेला मैदान के किनारों के दीवारों पर आयोजित की जाएगी।
प्रधानाचार्या अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि दीवार पेंटिंग हेतु रंग व ब्रश तथा रंगोली हेतु रंग प्रतियोगियों को विद्यालय से ही उपलब्ध कराए जाएंगे लेकिन बच्चे अपनी जरूरत का सामान स्वयं भी ला सकते हैं । इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 12 अगस्त 2021 को विद्यालय में आकर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे के बीच अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए किसी प्रकार का चार्ज नहीं लगेगा है ।
प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए इन शिक्षकों से करें संपर्क
●1. गायन प्रतियोगिता – श्री विनोद शर्मा (9935338123) |
● 2. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता- श्री अभिषेक वर्मा (8090332313)
●3. रंगोली प्रतियोगिता- श्री प्रभाकर (7054468577)
4. कला प्रतियोगिता- श्री प्रदीप कुमार (8707406950)
प्रतियोगिता प्रभारी- श्री स्वरूप कुमार (9044302726)
गौरतलब है कि 15 अगस्त, 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 75वीं वर्षगांठ से एक साल पहले अर्थात 15 अगस्त 2021 से केंद्र सरकार द्वारा इन कार्यक्रमों को शुरुआत की जा रही है जिसमें देश की अदम्य भावना के उत्सव दिखाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इनमें संगीत, नृत्य, प्रवचन, प्रस्तावना पठन (प्रत्येक पंक्ति देश के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली विभिन्न भाषाओं में) शामिल हैं। युवा शक्ति को भारत के भविष्य के रूप में दिखाते हुए गायकवृंद में 75 स्वर के साथ-साथ 75 नर्तक होंगे। यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2023 तक जारी रहेंगे।
इसके अलावा संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह आयोजित किया जा रहा है। 13 विषयों पर आधारित प्रतियोगिताएं विद्यालय, जिला, मंडल और स्टेट स्तर पर आयोजित की जाएंगी।
इन विषयों पर होगी प्रतियोगिताएं
गौरव गाथा- इतिहास संकलन, परिधान – महापुरुषों की वेशभूषा, स्वातंत्रय- उद्घोष, स्वातंत्रय कला रंग- चित्रकला ओर शिल्पकला, स्वातंत्रय नाट्य- नाटक, रंग दे बसंती-राष्ट्रभक्ति गीत, याद उन्हें भी कर लो- ज्ञान अज्ञात वीरों और बलिदानियों का मौखिक स्त्रोत इतिहास, मंथन-सेमिनार, रणघोष-युद्धकलाएं जिसमें मार्शल आर्ट, डांस, मलखंभ , ज्ञान रथ- पुस्तक वाहन सचल प्रदर्शनी, क्रांति- आजादी फिल्म, रणबांकुरे- भारत पाकिस्तान युद्ध, कारगिल शहीद तथा वर्तमान में सेना द्वारा शौर्य प्रदर्शन पर आधारित प्रदर्शन, पुस्तक प्रकाशन अन्य आयोजन।