इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मोबाइल नंबर देकर घर बैठे Natraj Pencil Box पैकिंग जॉब का ऑफर दिया जा रहा है। बदले में ₹15000 एडवांस देने के साथ महीने का ₹30000 वेतन देने की भी बात कही जाती है।आपको बता दें कि यह पैकिंग जॉब सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है। जानिए यह ऑफर फेक है या रियल…
गौरतलब है कि सोशल मीडिया के फेसबुक व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर कई तरीके के फ्रॉड फल फूल रहे हैं और अधिकतम वेतन के साथ जॉब ऑफर किए जा रहे हैं। फेसबुक पर पोस्ट द्वारा Phone नंबर देकर कहा जाता है कि घर बैठकर पेंसिल पैकिंग जॉब के लिए ऑफर देकर कहा जाता है कि ” नटराज पेंसिल✏️📝 पैकिंग जॉब वर्क होम🏠 ऑल आपके घर पर कंपनी माल पहुंचाएगी 🚚 सैलेरी 30000 एडवांस 15000 मेल एंड फीमेल कोई भी कर सकता है✏️ नटराज पेंसिल घर बैठे✏️ कहीं पर भी हो ऑल इंडिया उपलब्ध है दिए गए नंबर पर हमसे संपर्क करें व्हाट्सएप एंड कांटेक्ट नंबर📞: और अलग अलग तरीके के हर पोस्ट में अलग नंबर।
NPR टुडे ने घर बैठे पेंसिल पैकिंग जॉब वाली पोस्ट में दिए अलग-अलग नंबरों पर बात करके बताए गए वेतन वाली जॉब की सच्चाई जाननी चाही। दिए गए फोन नंबर पर NPR टुडे के रिपोर्टर ने बात की तो चौंका देने वाले खुलासे हुए जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
NPR टुडे के रिपोर्टर ने दिए गए कई नंबरो पर पर कॉल करके पेंसिल पैकिंग की जॉब करने के लिए कहा तो दूसरी ओर से बात कर रहे शख्स ने डिटेल के रूप में आधार कार्ड और फोटो की मांग की साथ ही जॉब कार्ड बनाने हेतु रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में ऑनलाइन ₹620 भेजने को कहा जिसके बाद NPR टुडे के रिपोर्टर ने पैसे भेजने के लिए थोड़ा समय मांगकर फोन रख दिया।
NPR टुडे की टीम ने इस नटराज पेंसिल पैकिंग जॉब की सच्चाई जानने के लिए गूगल सर्च इंजन पर तमाम कीवर्ड्स के द्वारा इस जॉब की सच्चाई जानी चाही। जिसमें टीम को अलग-अलग राज्यों में ऐसी जॉब ऑफर्स पोस्ट और वेबसाइट मिलने की जानकारी मिली। जो इस फ्रॉड को बड़े ही आसान तरीके से कर रहे हैं और कई लोग इनके ऑफर्स को घर बैठकर पेंसिल पैकिंग जॉब को करने की बात सोचकर इनकी ठगी का शिकार भी बन रहे हैं।
Social media पर पेंसिल पैकिंग जॉब ऑफर्स के लिए की गई पोस्ट
टीम द्वारा Natraj Pencil बनाने वाली कंपनी की वेबसाइट के Natraj Pencil Complaints & Reviews वाले सेक्शन को चेक किया तो पता चला कि नटराज पेंसिल के नाम से अगस्त के महीने में ही सैकड़ों लोगों ने इस सेक्शन में शिकायत दर्ज कराई है और ठगी का शिकार होकर हजारों रुपए गंवा चुके हैं। ठगी का शिकार लोगों द्वारा की गई शिकायत…
NPR टुडे के संवाददाता को भेजा गया क्यूआर कोड व अकाउंट नंबर
हैरत वाली बात यह है की पेंसिल पैकिंग जॉब की पोस्ट फोन नंबर के साथ सोशल मीडिया के फेसबुक ,इंस्टाग्राम पर आज भी शो हो रही हैं। इन पोस्ट को उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान के अलावा कई प्रदेशों के सोशल मीडिया पेज पर देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इतना बड़ा फ्रॉड पिछले कई सालों से चल रहा है।
फिलहाल आपको बता दें की एनपीआर टुडे के द्वारा इस फ्रॉड का खुलासा करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एनपीआर टुडे आप सभी लोगों से अपील करता है केस पेंसिल पैकिंग जॉब के ऑफिस के झांसे में ना आए हैं और देश का जिम्मेदार नागरिक बन कर खुद को ठगी का शिकार होने से रोके।
Social media पर Natraj Pencil Packing Job के दिए जा रहे ऑफर्स और वेतन के संबंध में NPR Today इस बात की पुष्टि करता है कि नटराज पेंसिल के नाम से दी जा रही जॉब और वेतन पूरी तरीके से झूठ व फर्जी है और इसके पीछे एक बहुत बड़ा फ्रॉड चल रहा है जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी गई है।
साथ ही एनपीआर टुडे मीडिया आपसे अपील करता है कि इस फ्रॉड को खत्म करने के लिए सोशल मीडिया पर ही एक मुहिम चलाएं वाह इस तरह की जॉब ऑफर्स में दिए गए नंबरों पर इस खबर के लिंक को प्रेषित कर फ्रॉड गिरोह के हौसले पस्त करने में मदद करें का भंडाफोड़ करें।
Related Searches:
- Natraj Pencil Packing work from home near me
- Natraj Pencil Packing work from home contact number
- Is Natraj Pencil packing job real or fake?
- Pencil Packing Job work from home
- Natraj Pencil Cacking work from home in Delhi
- Natraj Pencil Company vacancy
- Natraj Pencil Company contact number
- Natraj Pencil Packing work from home near Pune Maharashtra