CBI शायद सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मामले में सच के करीब पहुंच चुकी है. क्योंकि अचानक रिया को न बुलाने का फैसला काफी चौंकाने वाला है.
रिया के माता-पिता से पूछताछ
कुछ देर पहले रिया के घर से एक गाड़ी निकली है जिसमें रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के होने की बात कही जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि आज रिया के माता पिता से पूछताछ की जा सकती है. रिया के माता पिता फाइनेेंशियल मामलेे में सवाल किए जाने की बात बताई जा रही है.
बॉलीवुड में ड्रग्स कारोबार का मास्टर माइंड कौन?
सीबीआई अब अपनी जांच को इस सवाल के आधार पर आगे बढ़ा सकती है कि बॉलीवुड में ड्रग्स कारोबार का मास्टर माइंड कौन है? क्योंकि बीते दिन रिया चक्रवर्ती के करीबियों से भी पूछताछ की गई थी. बीते दिन सोमवार को CBI ने ड्रग्स चैट्स, ड्रग्स कार्टेल और सुशांत सिंह के एकाउंट से पहले पैसे Kwan talent company के एकाउंट में और फिर Kwan के एकाउंट से रिया चक्रवर्ती के एकाउंट में आने के जांच की. सोमवार को कुल 10 लोगों को CBI ने गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए बुलाया था. रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, श्रुति मोदी, जया साहा, सिद्धार्थ पीठानी, सुवेद लोहिया, नीरज सिंह, ड्राइवर रज्जाक और waterstone resort के 2 कर्मचारियों को DRDO गेस्ट हाउस में बुलाया गया था. इसमे सबसे चौंकाने वाला नाम था सुवेद लोहिया का. सुवेद लोहिया एक स्माल टाइम एक्टर रह चुका है और रिया चक्रवर्ती का काफी अच्छा दोस्त भी है. सुवेद लगातार NCB और ED कर राडार पर रहा है. गौरव आर्या के साथ ही सुवेद का नाम भी ड्रग कनेक्शन भी में सामने आ रहा है.
Waterstone रिसोर्ट भी तो नहीं साजिश का हिस्सा?
इसके अलावा waterstone रिसोर्ट के अधिकारियों को भी बुलाया गया. CBI उनसे ये जानना चाहती है कि लगभग 2 महीने जब रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह इस रिसोर्ट में ठहरे तो कौन-कौन से लोग उनसे मिलने आते थे. सुशांत सिंह के एकाउंट से करीब 34 लाख से भी ज़्यादा की रकम waterstone रिसोर्ट को दी गयी है. क्या Kwan Talent कंपनी की तरह ही कही रिया चक्रवर्ती को यहां भी तो फायदा नहीं पहुंचाया गया है.