यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के सहयोगी गुलाम का शव लेने से उनके भाई राहुल ने यह कहकर इंकार कर दिया कि गुलाम ने जघन्य अपराध किया है जिसका हम समर्थन नहीं करते पुलिस द्वारा गुलाम के एनकाउंटर की कार्यवाही बिल्कुल सही है इसलिए हम गुलाम का शव लेने नहीं जा रहे।
जी मीडिया संवाददाता ने पुलिस सूत्रों के हवाले सिविल जानकारी देकर बताया कि कोर्ट में सुनवाई के लिए यूपी आए माफिया अतीक अहमद इस वक्त सदमे में चला गया जब उसे उसके बेटे असद के एनकाउंटर की बात पता चली इससे पहले वह फूट-फूट कर रोया।
बता दें कि पांच लाख के इनामी अपराधी असद का गुरुवार को यूपी के जनपद झांसी के पारिछा क्षेत्र में यूपी एसटीएफ द्वारा एनकांउटर कर दिया गया था।अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद को अतीक के गुर्गे छोटे सांसद कहकर बुलाते थे।
एनकाउंटर में मारे गए गुलाम के भाई राहिल ने कहा कि सरकार की तरफ से एनकाउंटर की कार्रवाई सही है। उन्होंने बहुत जघन्य कार्य किया है जिसका हम समर्थन नहीं करते। हम उनका शव लेने नहीं जाएंगे। हमने थानाध्यक्ष को अपनी बात बता दी है। अगर कोई इस तरह का कार्य करता है तो आप उसका समर्थन कैसे कर सकते हैं?
सरकार की तरफ से एनकाउंटर की कार्रवाई सही है। उन्होंने बहुत जघन्य कार्य किया है जिसका हम समर्थन नहीं करते। हम उनका शव लेने नहीं जाएंगे। हमने थानाध्यक्ष को अपनी बात बता दी है। अगर कोई इस तरह का कार्य करता है तो आप उसका समर्थन कैसे कर सकते हैं?: एनकाउंटर में मारे गए गुलाम के भाई… pic.twitter.com/cURZG6FZc1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2023