अतीक अहमद के भाई अशरफ (Ashraf ahmed) सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को अदालत ने बरी कर दिया है।
CORRECTION| प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया से नेता बने अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया है।
अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को अदालत ने बरी कर दिया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
उमेश पाल अपहरण मामला में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई। उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
कोर्ट ने इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया था। अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को बरी कर दिया गया।
उमेश पाल अपहरण मामला में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई। उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
कोर्ट ने इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया था। अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7… pic.twitter.com/7JcgK8KR9z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
इससे पहले अपहरण और उमेश पाल हत्याकांड के प्रमुख आरोपी अतीक अहमद ( Atique Ahmed )को गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल से प्रयागराज लाया गया जिसके बाद अतीक अहमद और उसके भाई द्वारा कथित अपराध के एक मामले में प्रयागराज कोर्ट द्वारा आज उमेश पाल (Umesh Pal) की किडनैपिंग से जुड़े 17 साल पुराने मामले में अपना फैसला सुनाया।
बता दें कि इससे पहले माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ समेत मामले के सभी आरोपियों को मंगलवार दोपहर 12:30 बजे तक प्रयागराज हाई कोर्ट की एमपी-एमएलए अदालत में पेश किया गया।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला बार एसोसिएशन के द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया था कि प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले को छोड़कर किसी अन्य मामले में सुनवाई नहीं होगी। एमपी एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री को पत्र लिखा गया। 28 मार्च को ही फैसला सुनाने का अनुरोध भी किया गया था।
अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल लाने पर उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने लखनऊ में कहा कि हमने 2 दिन पहले ही जेल में व्यवस्था कर ली थी। वहां हमने DIG को भी भेजा था। निरंतर 24 घंटे वहां (नैनी जेल) निगरानी हो रही है और जेल को मुख्यालय से भी जोड़ा गया है। कोई समस्या नहीं है।