72825 शिक्षक भर्ती के अवशेष 6170 पदों को लेकर कोर्ट की लड़ाई लड़ रहे हजारों अभ्यर्थियों ने अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए देश के मुख्य न्यायाधीश माननीय डी वाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है। बता दे पिछले 5 वर्षों से सरकार द्वारा कोर्ट में लगाए गए झूठे काउंटर की आरटीआई लेकर घूम रहे अचयनितो को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है।
रिक्त पदों की लड़ाई लड़ रहे मेरठ निवासी वेदप्रकाश निमेष ने अपने खून से CJI को पत्र भेजा है। निमेष ने बताया कि 72825 के रिक्त पदों में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए नियुक्ति के आदेश के बावजूद आज 5 साल के बाद भी हम लोग कोर्ट से कोर्ट तक की लड़ाई लड़ रहे हैं।
रिक्त पदों का मामला शीशे की तरह पारदर्शी होने के बावजूद यूपी सरकार की हठधर्मिता के चलते हम सभी अचयनितों को नियुक्ति से वंचित रखा गया है इसलिए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए आज सोमवार को मुख्य न्यायाधीश से न्याय की गुहार करते हुए पत्र लिखा है।
वेद ने कहा कि 6170 पद के लिए प्रयास धरातल पर है किसी के पास सरकार के काउंटर व आरटीआई का जवाब नही है हमारा मोर्चा जवाब ही नही नियुक्ति लेकर रहेगा । आज हम और हमारे साथी चीफ जस्टिस को सैकड़ो पत्र भेजकर अपनी पीड़ा को बता रहे हैं।
सैकड़ों अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य न्यायाधीश को भेजे गए पत्र से प्रकरण में न्याय दिलाने की मांग की है। वेद ने कहा हमारे साथ सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सीजीआई महोदय को सरकार के रिक्त पदों को भर देने के झूठे काउंटर की कॉपी सहित सरकार द्वारा दी गई आरटीआई जिसमें पद ना भरने की बात कही गई है को,भी अपने प्रार्थना पत्र में बतौर सबूत लगा कर भेजा हैं।
जब तक हम सभी को रिक्त 6170 पदों पर नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक जमीनी स्तर से कोर्ट स्तर की लड़ाई नहीं रुकेगी। फिर चाहे हम सभी अभ्यर्थियों को लखनऊ जाकर इसके लिए आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े।
सीजीआई को पत्र भेजने के क्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अभ्यर्थियों ने मुख्य न्यायाधीश को स्पीड पोस्ट द्वारा पत्र भेजा है। वेद ने सैकड़ों अभ्यर्थियों का इस मुहिम में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी, भदोही, बांदा, बागपत , कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, जौनपुर , गाजीपुर, हापुड़, लखनऊ, मिर्जापुर, अलीगढ़, एटा, पीलीभीत , शाहजहांपुर, मेरठ, प्रयागराज, हरदोई, अमेठी , देवरिया, गाजियाबाद, बागपत, अमरोहा, गोरखपुर, और बिजनौर से सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पत्र भेजा है।
पत्र भेजने वालों में वेद कुमार, सचिन मोहन, विपुल रंजन मिश्रा, अशोक कुमार गौतम, श्रीराम यादव, गौरी शंकर गुप्ता , अनीता प्रताप, प्रीति वर्मा , विनोद कुमार, मोनी भास्कर आदि सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पत्र भेजा है।