उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आज मंगलवार को लेखपाल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अब से नौ माह पहले 31 जुलाई 2022 को लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवाई थी जिसका रिजल्ट अब 9 माह बाद जारी कर दिया गया।
अलग-अलग केटेगरी में कटऑफ के आधार पर 27455 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की गई जिसमें 8085 पदों पर लेखपाल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हुआ।बता दें कि परीक्षा परिणाम जारी होने में देरी के चलते उम्मीदवार आक्रोशित थे।
आयोग की वेबसाइट पर जारी हुआ लिंक
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने जानकारी देकर बताया कि उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती का रिजल्ट UPSSSC की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जारी कर दिया गया और सूची अपलोड कर दी गयी है।अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के Home Page पर उपलब्ध Results Segments पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
बता दें कि हाईकोर्ट ने विज्ञापन संख्या – 01 परीक्षा/2022 की लिखित परीक्षा में शामिल ऐसे अभ्यर्थियों जिन्होंने जीरो या नेगेटिव स्कोर पाया था ऐसे समस्त अभ्यर्थियों को परीक्षण के लिए चिन्हित किया है। कहा गया कि विकलांगता की श्रेणी के संबंध में प्रश्नगत विज्ञापन के प्रस्तर-5.4 में दिये गये विवरण के अनुसार अभिलेख परीक्षण के बाद अंतिम चयन की कार्रवाई की जायेगी।
आयोग के अनुसार यह परिणाम अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम नहीं है। अभिलेख परीक्षण के बाद चिन्हित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा। यही कारण हैं कि परिणाम में सम्मिलित होने के आधार पर अन्तिम चयन के लिए किसी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2021 के परिणाम में जांच के अधीन होने के कारण 2 अभ्यर्थी प्रश्नगत पद के लिए अर्हता परीक्षण के परिणाम रोका गया हैं।