BPSC Bihar Teacher Recruitment 2023 Notification out: चुनाव से पहले सरकार ने बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए लाखों पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए पिटारा खोला है।
सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि बीपीएससी ने एक लाख से अधिक शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। शिक्षक बनने के लिए इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों व अर्ह योग्य उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करना होगा।
इस शिक्षक भर्ती अभियान में प्राथमिक स्तर पर 79 हजार 943 ओर कक्षा 9 व 10 के स्तर पर 32 हजार 916 शिक्षकों की भर्ती के विज्ञापन का नोटिफिकेशन जारी किया है।मसलन दोनों शिक्षक भर्तियों की अगर बात करें तो कुल स्कूल टीचर पद पर कुल 1 लाख 70 हजार 461 बेरोजगार अभ्यर्थियों को नौकरी मिल सकेगी।
1 लाख 70 हजार शिक्षक पदों पर होगी भर्ती
प्राथमिक (कक्षा 1 से 5 तक) से माध्यमिक (कक्षा 9 से 10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 और 12) तक के स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए तकरीबन 1 लाख 70 हजार रिक्त पदों पर भर्ती होगी हालांकि नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि रिक्तियों की संख्या औपबंधिक है अर्थात रिक्त शिक्षक पदों की संख्या घट या बढ़ भी सकती है।परीक्षा का संचालन एक से अधिक चरणों में किया जा सकता है।
सूत्रों की माने तो यह शिक्षक भर्ती माह अगस्त में संपन्न हो सकती है और इस शिक्षक भर्ती का रिजल्ट माह दिसंबर तक निकल सकता है। सरकार द्वारा निकाले गए नोटिफिकेशन के अनुसार शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन इसी माह 15 जून से शुरू होंगे जो 12 जुलाई 2023 तक चलेंगे शिक्षक भर्ती की परीक्षा अगस्त माह की तारीख 19, 20, 26 और 27 को आयोजित की जाएगी। इस शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिसंबर में जारी किया जा सकता है और नियुक्ति साल के अंत तक होगी।