Online paise kaise kamaye: क्या आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन तरीके से पैसा कमाने की सोच रहे हैं मगर आप नहीं जानते कि ऑनलाइन तरीके से पैसा कैसे कमाए तो यह पोस्ट आपके लिए है।
घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको कौन-कौन से तरीके अपनाने पड़ेंगे उसके सभी आसान तरीके इस पोस्ट में नीचे बताए जा रहे हैं। नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर आप भी घर बैठे बैठे लाखों की इनकम कर सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर हजारों लोग घर बैठे बैठे आज भी पैसा कमा रहे हैं। तो आइए जानते हैं घर बैठे बैठे पैसे कमाने के तरीकों के विषय में…
12th की परीक्षा देने के बाद हर बच्चा पैसे कमाने के विषय में सोचता ही है कोई जॉब से पैसे कमाने के निकल पड़ता है तो कोई बिजनेस के द्वारा पैसे कमाता है मगर जो लोग जॉब यह बिजनेस नहीं कर पाते उनके पास ऑनलाइन ही एक ऐसा माध्यम है कि वह घर बैठे अपनी इनकम कर सकते हैं।
इसके अलावा जॉब या बिजनेस से अधिक पैसा कमाने के लिए भी नीचे दिए गए ऑनलाइन तरीकों को अपनाकर आप अपनी इनकम कर सकते हैं। आज हम यहां आपको ऑनलाइन पैसे कमाने की टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
सोशल मीडिया से कैसे कमाए पैसे
दिनभर सोशल मीडिया पर व्यस्त रहने के अलावा आप इसके माध्यम से पैसा कैसे कमाए उसके सभी पॉइंट्स नीचे विस्तार से दिए जा रहे हैं इसके लिए आपको पूरी खबर पढ़ना जरूरी होगा।
क्या ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे सकते हैं?
अक्सर लोग सोचते होंगे कि क्या ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि ऐसा बिल्कुल 100% सत्य है कि आप ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं। हजारों लोग आज भी ऑनलाइन तरीके से पैसे कमा रहे हैं।
ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?
ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं। अगर आपको थोड़ी सी जानकारी है तो आप हजारों रुपए कमा सकते हैं। इसके लिए यह भी आवश्यक नहीं कि आप स्टूडेंट हैं यह घर में काम करने वाली ग्रहणी।
1. (Blogging) ब्लॉगिंग करके पैसा कमाए।
आपने कभी न कभी ब्लॉगिंग (Blogging) या ब्लॉगर (blogger) शब्द जरूर सुना होगा। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी ब्लॉगिंगv(Blogging) करते हैं। जिस तरह कंपनियों की वेबसाइट होती हैं उस तरह कोई भी व्यक्ति अपना निजी ब्लॉगर (blogger)भी बना सकता है। आप अपने ब्लॉग में अपनी विशेषज्ञता के अनुसार किसी भी विषय पर ब्लॉग बनाकर अपने आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं। आपके ब्लॉग पढ़ने के लिए यदि आपकी ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है तो आप अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेकर ऐड के द्वारा लाखों की इनकम कर सकते हैं। इसके लिए केवल यह जरूरी है कि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक (traffic)होना चाहिए। आप blogger.com पर जाकर एक नई ईमेल आईडी से अपने मन पसंदीदा नाम से ब्लॉक बना सकते हैं।
2. Youtube (यूट्यूब) से कमाए पैसे
सर्च इंजन गूगल के बाद दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा सर्च इंजन Youtube (यूट्यूब) ही है। आपको कुछ भी सर्च करना हो आप यूट्यूब के बारिश एक्शन में लिखकर अपने विषय का वीडियो देख सकते हैं। पर क्या आपको पता है कि जो वीडियो आप देख रहे हैं वह किसी और के लिए इनकम का स्रोत भी है। बता दें कि youtubers का मुख्य income source Adsense ही होता है। यूट्यूब पर जब भी आपको वीडियो देखते हैं तो शुरू में या बीच में आपको ऐड दिखाई देता है इसी एड के माध्यम से गूगल ऐडसेंस में पैसा बढ़ता है।
यूट्यूब पर जाकर अपना यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आप अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करके गूगल के गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) द्वारा एप्रूबल (approval) लेकर लेकर आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर कम से कम 1000 subscribers (सब्सक्राइबर्स) और 4000 घंटे का watching time का टारगेट पूरा करना होगा। जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा तब उस पर ऐड दिखना शुरू हो जाएंगे जो आपकी लाखों की इनकम का जरिया बनेंगे। हजारों लोग अपने वीडियोस अपने यूट्यूब चैनल पर डालकर लाखों की कमाई कर रहे हैं।
3. Content Writing से पैसे कमाए
कंटेंट राइटर बंद कर आप इंटरनेट की दुनिया में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Internet बहुत सारे blog और वेबसाइट ऐसी हैं जिनके owner अपने मनपसंद के कंटेंट लिखबाते हैं जिसके लिए वो article लिखने वाले content writer को hire करते और अपने blog पर publish करते हैं।
कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको starting में अपने knowledge के base पर ही topic decide करना चाहिए। इसके लिए आपको अपने कंटेंट पर मजबूत पकड़ चाहिए और उन्ही topic से related आप ब्लॉग वेबसाइट के लिए articles लिख सकते हैं।आप अपना articles Health related , blog related, lifestyle या carrier related लिख सकते हैं या किसी भी अपने मनपसंद टॉपिक पर लिख सकते हैं। आपको अपने मनपसंद टॉपिक पर लिखने के लिए पहले उसकी लिस्ट बनानी होगी जिसके बाद आप लगातार उन सब्जेक्ट पर कंटेंट राइटिंग लिख कर सकते हैं।
4. Fiverr से कमाए पैसे
ऑनलाइन पैसे कमाने का fiverr.com एक बहुत अच्छा option है। fiverr.com पर जाकर आप अपना knowledge और skill के base पर अपना वर्क select करके काम शुरू कर सकते हैं। fiverr एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप अपने skill और talent को अपना profession बना सकते है और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
fiverr.com पर आप अपना वर्क सिलेक्ट करने के बाद photo editing, logo desing, video editing, web design, Android devolopment, Content writting या Consultant बन कर भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
5. Online चीज़े बेचकर कमाए पैसे
आप अपने घर पर सही कंडीशन में पुराने वर्किंग सामान जैसे TV, Fridge, Sofa, Mobile, Bike, पुराने tools, पुराने tyre या कोई spear parts को online बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको OLX और Quickr पर जाकर ऑनलाइन सामान बेचना होगा। यदि आप के पुराने सामान की किसी अन्य की जरूरत होगी तो खरीदने के लिए आप से संपर्क करेगा और अपनी जरूरत के हिसाब अच्छे पैसे देगा।
ऑनलाइन पैसे कमाने के अन्य तरीके
इसके अलावा आप ऑनलाइन क्रिकेट गेम्स के किसी भी ऐप से, व्हाट्सएप से, पेटीएम से, फोटो एडिटिंग करके वीडियो एडिटिंग करके ऑनलाइन पैसा घर बैठे बैठे कमा सकते हैं।